द्वारपूजा के बाद जयमाल भी पड़ गया, फिर प्रेमी संग फुर्र हो गई दुल्हन

जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र की घटना, चर्चाओं का बाजार गर्म

0

जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया. घर पर धूमधाम के साथ बारात आई, द्वारपूजा और जयमाल तक हो गया. इसके बाद दुल्हन धीरे से प्रेमी संग फुर्र हो गई. दूल्हा पक्ष ने डायल 112 को सूचना दी. पुलिस आई लेकिन दुल्हन नदारत. वह भी पूछताछ कर लौट गई. आखिरकार बिन दुल्हन निराशाजनक माहौल में बरात वापस लौट गई. इस घटना की क्षेत्र में चर्चा है.

Also Read: हेड कांस्टेबल ने सुसाइड नोट में लिखा-मेरी पत्नी को कोई सरकारी लाभ या नौकरी न दी जाय

जानकारी के अनुसार एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक से तय की. बरच्छा, तिलक सब हुआ. खुशी का माहौल था. फिर तय मुहूर्त के हिसाब से बारात धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ 27 अप्रैल को कन्या के द्वार पहुंची. परिवार, रिश्तेदार, दोस्त मित्र जमकर नाच रहे हैं. डीजे की धुन पर सब थिरके. इसके बाद द्वारपूजा हुई. फिर बारातियों का जनवासे से आवभगत हुआ.

मंडप में विवाह के लिए कन्या को बुलाया गया तो हो चुकी थी फरार

बाराती नाच पार्टी भी लेकर आए थे. नाश्ता पानी के बाद कुछ बाराती जयमाल देखने पहुंचे और बाकी नाच देखने लगे. सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. रात करीब 11 बजे जयमाल की रस्म भी पूरी हो गई. दुल्हन अंदर ले जाई गई. अब मंडप पर विवाह के रस्म की तैयारी होने लगी. बरातियों ने भोजन भी कर लिया था. मंडप में विवाह के लिए जब पंडितजी ने कन्या को बुलवाया तो पता चला कि वह कमरे से गायब है. परिवारवाले परेशान होकर आसपास खोजने लगे. तरह-तरह की आशंकाओं से घिर गये लेकिन कुछ बोल नही पा रहे थे. कुछ देर तक आपस में ही खुसुर-फुसुर होती रही. जब काफी देर तक कन्या नही आई तो बारातियों को शक होने लगा. तब तक किसी ने उन्हें भी बता दिया कि दुल्हन फरार हो गई. इसी दौरान पहले से प्रेमलीला जाननेवाले करीबियों ने बताया कि फलनवा प्रेमी संग भाग गई है. अब तो बारातियों को ‘काटो तो खून नही‘. इधर, कन्या पक्ष की इज्जत-प्रतिष्ठा दांव पर. असमंजस की स्थिति, करें तो क्या करें. आखिरकार गुस्साए दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस भी आई पूरा गांव सन्नाटे में. नाच, गाना, डीजे सब बंद. पुलिस ने भी जांच की औपचारिकता की और उचित आश्वासन देकर लौट गई. मायूस दूल्हा, उसके परिवार के लोग और बाराती कन्या पक्ष को लानत-मलामत देते चले गये.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More