अनकही कहानी कहना चाहते है : नवाज़
यह पूछे जाने पर कि फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में ऐसा क्या खास है, जो दर्शकों को सिनेमाघर की तरफ खींचेगा, उन्होंने कहा, “हर कोई अपनी फिल्म को हटकर बताता है और तारीफ करता है, लेकिन मैं यह कहूंगा कि यह फिल्म इस मामले में खास है कि जैसा हीरो अब तक आप देखते आए हैं, यह वैसा नहीं है। यह कुछ अनोखा और खास मिजाज का है।
Also read : वीडियो : पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 8 की मौत 50 से ज्यादा
निर्देशक के निर्देशों का पालन करता हूं
अभिनेता ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर की गई तैयारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैं कोई खास तैयारी नहीं करता, बस मन लगाकर काम करता हूं और निर्देशक जैसा कहते हैं, वैसा करते जाता हूं। मैं बस उनके निर्देशों का पालन करता चला जाता हूं।
फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी हैं
फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी हैं। गनीमत है कि फिल्म के चार-पांच दृश्यों में ही काट-छांट की गई है और अभिनेता खुश हैं कि फिल्म का सार बरकरार रहा। उनका मानना है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से रचनात्मकता पर कोई हमला नहीं होना चाहिए।
सलीम का किरदार निभाना चाहते हैं : नवाज़
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ड्रीम रोल क्या है? पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “दिलीप कुमार ने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में जो किरदार निभाया था, मैं वही किरदार निभाना चाहता हूं। यह मेरा सबसे पसंदीदा किरदार है।
Also read : ‘रोगियों’ के लिए सीएम का ‘तोहफा’
जैसे को तैसा कि सीख है : ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’
अभिनेता ने बताया कि फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ यह संदेश देती है कि जो जैसा करता है, उसे आगे चलकर वैसा ही भरना पड़ेगा। रोमांस और मारधाड़ से भरपूर यह फिल्म देश के सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)