IPL 2024: BCCI ने दी जानकारी, दो मैचों की तारीख बदली
IPL 2024 के दो मैचों को शेड्यूल कर दिया
IPL 2024: आईपीएल से जुडी इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ BCCI ने IPL 2024 के दो मुकाबलों की तारीखों में बदलाव कर दिया है. बता दें कि 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाने वाले कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले को अब 16 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीँ 16 अप्रैल को होने वाला गुजरात और दिल्ली के बीच का मुकाबला 17 अप्रैल को खेला जाएगा.
BCCI ने नहीं बताया कारण
बता दें कि BCCI ने IPL 2024 के दो मैचों को शेड्यूल कर दिया है लेकिन इसका कारण नहीं बताया है. हालाँकि रिपोर्ट के अनुसार मिल रही जानकारी में यह बात सामने आई है कि 17 अप्रैल को राम नवमी होने के कारण ऐसा किया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि राम नवमी पर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा को लेकर असमर्थकता जताई थी जिसके बाद यह फिसला किया गया है.
कोलकाता पुलिस का बयान…
कोलकाता पुलिस ने एक पत्र जारी कर कोलकाता क्रिकेट को जानकारी दी है जिसमे उन्होंने कहा कि- आईपीएल का मुकाबला राम नवमी के दिन पड़ रहा है और हनारे सुरक्षाकर्मी पहले से लोकसभा चुनाव के चलते ड्यूटी में तेवात है इसलिए हम इस मौके पर पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे सकते है.
चुनाव के साथ IPL का आयोजन…
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच IPL इस बार पूरी तरह भारत में खेला जाना है. बता दें कि बक्सी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईपीएल का शेड्यूल बनाया है. इस बार का ipl दी फेज में खेला जाएगा जबकि हर बार एक ही बार में खेल गया है. आईपीएल का पहला चरण 22 मार्च से 7 अप्रैल जबकि दूआरा चरण चुनाव तारीखों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है.
LokSabha 2024- इन सीटों पर पार्टियों ने अब तक घोषित नही किये उम्मीदवार
BCCI ने बयान में क्या कहा
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 17 अप्रैल 2024 को होने वाला मुकाबला अब एक दिन पहले 16 अप्रैल 2024 को होगा.’ बोर्ड ने कहा, ‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16 अप्रैल 2024 को मैच की मेजबानी करनी थी. लेकिन अब यह मुकाबला 17 अप्रैल 2024 को होगा.