RCB और KKR का मैच आज, होगा विवाद ?
IPL 2024: IPL 2024 के सीजन का 10वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. आज के मुकाबले में क्रिकेट फैंस को प्रतिद्वंतिता देखने को मिल सकती है. क्योंकि RCB की तरफ से विराट और KKR की तरफ से गंभीर में अक्सर विवाद होते देखा गया है. उम्मीद है कि आज के मुकाबले में भी इस तरह का नोकझोंक देखने को मिल सकता है.
दोनों को दूसरी जीत की तलाश..
बता दें कि दोनों ही टीमों को IPL 2024 में दूसरी जीत की तलाश है. RCB आज अपना तीसरा मुकाबला खेलेगा जबकि KKR ने अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद को हराया था. कहा जा रहा है कि आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए जी जान लगा देंगी. RCB ने अपना पहला मुकाबला चसक से हारा था जबकि दुसरे मुकाबले में पंजाब को हराया था.
जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज…
क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैदान में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक आज का मैच पंजाब के खिलाफ हुई पिच के बगल वाली में खेला जा सकता है. कहा जा रहा है कि पिच में आज घास देखने को मिल रही है.यहां पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबला जीता है.
RCB और KKR का रिकॉर्ड…
गौरतलब है कि अभी तक दोनों टीमों ने चिन्ना स्वामी स्टेडियम में मैच खेले हैं. इसमें जयादा मुकाबले RCB के नाम है जबकि KKR की टीम ने यहां पर 17 मैच खेले हैं. वहीं, RCB ने 94 मुकाबले खेले हैं जिसमें 45 में जीत और 44 में हार मिली है.जबकि KKR को 11 में जीत और 6 में हार मिली है.
RCB पर KKR भारी…
बता दें कि आज के मैच में KKR हावी दिख रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें KKR 18 और RCB ने 14 मैच जीते हैं. वहीं, चिन्नास्वामी की बात करें तो KKR को ज्यादा मुकाबलों में जीत मिली है.
Akasa Air ने इंटरनेशनल फ्लाइट किया आरंभ
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : महिपाल लोमरोर
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा