Sex Talks: क्या सेक्स से महिलाओं के शरीर में होते हैं नकारात्मक बदलाव, जानें ?
Sex Talks: मानव जीवन में सेक्स ऐसी प्रक्रिया है जो न सिर्फ मनोरंजन और शारीरिक संतुष्टि देती है बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य़ पर भी सकारात्मक असर डालती है. वहीं अगर सेक्स के प्रभाव की बात करें तो सेक्स के प्रभाव की तो पुरूष से अधिक महिलाओं पर इसका प्रभाव पड़ता है.
महिलाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण परिवर्तन माना गया है. इससे महिलाओं के शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से प्रभाव पड़ता है. लेकिन कई बार महिलाओं में सेक्स को लेकर भ्रांति देखने को मिलती है, जिसके अनुसार सेक्स का महिलाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. तो आपको बता दें कि, महिला के जीवन में सेक्स का मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलता है. इसमें नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव दोनों को ही शामिल किया गया है. तो आइए जानते हैं सेक्स का महिलाओं पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
सेक्स के बाद महिलाओं के शरीर में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं ?
शरीर के नीचे के भाग में दर्द का रहना
महिलाओं को पहले सेक्स के दौरान दर्द हो सकता है और सेक्स के बाद भी पैरों या फिर पेट में दर्द हो सकता है. जब योनि खुली नहीं होती, इसलिए पहली बार सेक्स करते समय दर्द होना सामान्य है. जो लोग पूछते हैं कि क्या सेक्स के बाद महिलाओं के शरीर में बदलाव आते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि सेक्स का महिला शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है, लेकिन यह कुछ दिनों बाद ठीक हो जाता है.
टॉयलेट के समय खुजली और जलन महसूस होना
महिलाओं के शरीर में सेक्स के बाद होने वाले बदलावों में से एक है कि आपको अपने प्राइवेट पार्ट में यूरिन करते समय जलन या खुजली महसूस हो सकती है. सेक्स के बाद ऐसा होना आम है, यौन क्रिया के बाद संक्रमण पैदा करने वाले एलिमेंट्स से बचने के लिए यूरिन करना बहुत महत्वपूर्ण है. यूरिन करते समय जलन और खुजली आम है, जो कुछ दिनों में कम हो जाती है. आपको एक चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता और सेक्स करने के एक सप्ताह बाद तक यह जारी रहता है.
पॉजिटिव हार्मोंस होते है एक्टिव
महिलाओं के शरीर में सेक्स के बाद होने वाले एक बदलाव है कि उनके पॉजिटिव और हैप्पी हार्मोंस बढ़ते हैं. एक अच्छा और संतोषजनक सेक्स तनाव को कम करने और शरीर में खुशी और शांति लाने में मदद करता है. पुरुषों और महिलाओं दोनों को यौन क्रिया के बाद शरीर में होने वाले परिवर्तनों के प्रति जागरूक होना चाहिए और उन्हें इसे नजरदांज नहीं करना चाहिए.
Also Read: जानें लड़कियां क्यों करती है अपने से ज्यादा उम्र के पुरूषों को Date?
बढ़ जाता है योनि का साइज
ज्यादातर महिलाएं सेक्स को लेकर अधिक जागरुक नहीं होती है, जिसकी वजह कई सारी समस्याएं पैदा हो जाती है. पहली बार सेक्स करने के बाद योनि थोड़ी बड़ी या सूजी हुई लगती है. यह एक या दो दिन तक रह सकती है, लेकिन फिर वह सामान्य आकार में आ जाती है. सेक्स के लिए योनि को तैयार करना आमतौर पर इसका कारण है.