यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरामोड़ बाईपास से तस्कर विनोद कुमार यादव को 135 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के अनुसार बरामद गांजे की कीमत 28 लाख रूपये है. उसके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. विनोद कुमार यादव अंतरराज्यीय तस्करों के गैंग का सदस्य है और वह प्रयागराज जिले के हण्डिया थाना क्षेत्र के पकलोर अतारौरा का निवासी है. एसटीएफ ने गांजा समेत उसका ट्रक कब्जे में ले लिया है. उसके पास से एक मोबाइल, आधार कार्ड और 15 हजार रूपये बरामद हुए हैं.
Also read : Mafia Mukhtar की पत्नी व सालों के बैंक खाते में जमा 2.35 करोड़ सीज
उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहा था विनोद
एसटीएफ को पिछले काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले गिरोह की सक्रियता की सूचनाएं मिल रही थीं. इसके लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक नम्बर यूपी 70 बीटी 8377 से भारी मात्रा में उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा है. इसके बाद दोपहर 12 बजे से ही एसटीएफ की टीम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के अधिकारियों से सम्पर्क किया और उन्हें साथ लेकर टेंगरामोड़ के लिए रवाना हो गई. जैसे ही ट्रक टेंगरामोड़ पहुंचा टीम ने चालक को हिरासत में लेने के साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया.
प्रयागराज का सुरेश यादव है गिरोह का सरगना
पूछताछ में विनोद यादव ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह से जुड़ा है. उसके गिरोह का सरगना प्रयागराज निवासी सुरेश यादव है. बरामद ट्रक सुरेश यादव का ही है. इस ट्रक के केबिन में कैविटी बनी है. इसी में छिपाकर गांजा तस्करी के लिए ले जाया जाता है. यह गांजा उड़ीसा के संदीप गुप्ता ने लोड कराया था. इसे प्रयागराज तक पहुंचाने के बदले उसे 50 हजार रूपये मिलते.