Antoinette Latouf: मशहूर पत्रकार को महंगा पड़ा विवादित पोस्ट, धोया नौकरी से हाथ
इजरायल हमास जंग पर किया था विवादित पोस्ट
Antoinette Latouf: एंटोनेट लैटौफ ऑस्ट्रेलियाई एयरवेव्स और समाचार पत्रों का एक जाना-पहचाना चेहरा है, उन्हे सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं नस्लवाद, मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलने और अपनी वकील के तौर पर भी जाना जाता है. लेकिन इन दिनों वे एक विवादित पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है, इस मुद्दे इतना तूल पकड़ा की अंततः उन्हें उनकी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है.
दरअसल, इसको लेकर एंटोनेट लैटौफ ने वर्क कमीशन में एक आवेदन भी दायर किया है. जिसके माध्यम से लैटोफ का दावा है कि, उन्हें गैरकानूनी रूप से बर्खास्त किया गया है. आपको बता दें कि, वे पहले भी इजराइल-गाजा संघर्ष पर अपने सोशल मीडिया पोस्टों के लिए आलोचना का सामना कर चुके हैं, जहां उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों पर प्रभाव की चिंता जताई थी और इजराइल पर पत्रकारों को निशाना बनाने का आरोप लगाया था.
लैटोफों को रेडियो होस्ट के पद से किया गया बर्खास्त
ऑस्ट्रेलिया की वरिष्ट पत्रकार और प्रस्तोता एंटोनेट लैटोफ को ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ABC) के रेडियो शो में होस्ट के पद से बर्खास्त किया गया है. लैटौफ स्थानीय एबीसी मॉर्निंग शो में काम करती थी. इस पूरे विवाद को लेकर एंटोनेट लैटौफ ने कहा कि, ”उन्हें राजनीतिक विचारधारा और नस्ल के आधार पर निकाला गया है. एंटोनेट लैटौफ को उनका प्रदर्शन सही लगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे इजरायल समर्थक समूह उनके खिलाफ काम कर रहे थे, उन पर पक्षपात और यहूदी विरोधी भावना का आरोप लगा रहे थे. ”
इसी बीच एबीसी का बयान सामने आया है, जिसमे एबीसी ने कहा है कि, ”वह किसी भी बाहरी प्रभाव से इनकार करता है और दावा करता है, कि लैटौफ ने ह्यूमन राइट्स वॉच से इजराइल-गाजा संघर्ष से संबंधित एक पोस्ट शेयर करके सोशल मीडिया के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है.”
Also Read: Journlist News: रक्षापत्रकार कर्नल प्रेम नाथ खेड़ा का निधन
वरिष्ठ पत्रकार ने मांगी माफी
वही एबीसी का दावा है कि, ”लैटौफ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था,क्योकि, उन्होने सोशल मीडिया पर इजरायल – हमास जंग को लेकर विवादित पोस्ट डाली थी. ऐसे में लैटौफ नौकरी पर वापस आने के लिए माफी मांग रही है, लेकिन इस बात से एबीसी ने साफ इंकार कर दिया है.”