बेरहम Rahat Fateh Ali का वीडियो वायरल, फैंस ने लगाई लताड़
नौकर की चप्पल और घूसों से की पिटाई, फिर मांगी माफी
Rahat Fateh Ali: अपनी आवाज से राहत पहुंचाने वाले पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों ने उनके फैंस को चौंका दिया है. शांत और सादगी सी शक्ल वाले राहत फतेह अली खान का इस वीडियों में अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. इन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राहत अपने नौकर को चप्पलों से बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे है.
इस वीडियो में राहत टेबल की ओर इशारा करते हुए किसी बोलत की जानकारी नौकर से ले रहे है, जिसकी जानकारी वह उनके मुताबिक नहीं दे पाता है. इस बात पर झुल्लाए राहत पहले तो नौकर को जमकर खरी – खोटी सुनाते है और फिर बेरहमी से चप्पलों और घूसों से मारना शुरू कर देते है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है, वही उनके फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो की वजह बिगड़ती जा रही छवि को देखते हुए राहत फतेह ने एक दूसरे वीडियो में माफी भी मांगी है.
#Bollywood
-सिंगर राहत फतेह अली खान का अपने नौकर को चप्पल से बुरी तरह
पीटा का वीडियो वायरल
– वीडियों में नौकर को बुरी तरह पीटते और लताड़ लगाते नजर आए
राहत
– राहत ने उसी नौकर संग वीडियो बनाकर माफी मांग ली@RFAKWorld #RahatFatehAliKhan #viralvideo #PakistaniSinger pic.twitter.com/5nrLtN7Tyk— Journalist Cafe (@journalist_cafe) January 28, 2024
राहत फतेह अली ने मांगी माफी
मामला तूल पकड़ता देख राहत फतेह अली ने उसी नौकर के साथ एक दूसरे वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी है. ”इस वीडियो में माफी मांगते हुए राहत ने कहा है कि, वह शागिर्द और उस्ताद के बीच की बहस है. जब कोई शागिर्द अच्छा काम करता है, तो हम उसे प्यार भी देते हैं और गलती पर सजा भी देते हैं.
-सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राहत ने उसी
नौकर के साथ मांगी माफी
-पिता और राहत संग नजर आया नौकर
-कहा- ''शागिर्द और उस्ताद के बीच ऐसा ही रिश्ता होता है कि अच्छे काम पर प्यार करता है और गलती पर डांटता भी है''@RFAKWorld #RahatFatehAliKhan #viralvideo #PakistaniSinger pic.twitter.com/CFulam0csf— Journalist Cafe (@journalist_cafe) January 28, 2024
राहत फिर वायरल वीडियो में पिट रहे व्यक्ति की ओर इशारा करते हैं तो वह व्यक्ति कहता है कि, जिस बॉटल की बात हो रही है, वह पीर साहब का पानी की बोतल थी. मैंने उसे रख दिया और भूल गया. यह मेरा पिता और मेरा उस्ताद है. ये भी हमें उतना ही प्यार करते हैं. यह कार्रवाई करने वाला कोई भी व्यक्ति सीधे-सीधे हमारे उस्ताद को बदनाम करने का प्रयास करता है. राहत ने कहा कि उन्होंने उसी समय अपने शागिर्द से उसे पीटने के लिए भी माफी मांगी थी.”
यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर राहत फतेह अली का अपने नौकर को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद उनके फैंस का गुस्सा उनपर जमकर फूटा है. उनके फैंस इस वीडियो में उनके अमानवीय व्यवहार, मानवता विहीन रवैय्ये की जमकर आलोचना कर रहे हैं. वहीं लोग उनका यह व्यवहार देख कर हैरान है कि, सादगी और शांत से नजर आने वाले राहत का एक रूप यह भी हो सकता है.
Also Read : Shahnaz Gill Birthday: जानें ”पंजाब की कैटरीना” कैसे ”बनी देश की धड़कन” ?
विवादो से जुड़ा रहा है राहत का नाम
यह कोई पहला मामला नहीं जिसमें राहत फतेह अली का नाम विवादों में आया है, इससे पहले भी कई सारी मामलों में राहत फतेह अली का नाम सामने आता रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया था साल 2011 में जिसमें राहत को अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. ऐसा ही एक मामला सामने आया था साल 2019 में जिसमें पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह को भारतीय मुद्रा की तस्करी के मामले में हिरासत में लिया गया था.