Google Search में छा रहा लक्षद्वीप !
लक्षद्वीप के लिए Google सर्च पहुंचा 20 वर्षों के उच्चतम स्तर पर
Google Search : 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया और कई फोटो पोस्ट किए थे. PM मोदी ने एडवेंचर के शौकीन लोगों को कहा कि, लक्षद्वीप को भी अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहिए. इस कड़ी में लक्षद्वीप में गूगल सर्च में बढ़ती रुचि दिखती है. दुनिया भर में, लक्षद्वीप के लिए Google खोज पिछले 20 वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर है.
लक्षद्वीप में लोग दिखा रहे रूचि
न्यूज एजेंसी एनएआई के मुताबिक लक्षद्वीप के प्रति दुनिया भर में बढ़ी लोगों की इस रुचि की एक बड़ी वजह पीएम मोदी का विजिट है।पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बारे में मालदीव के उप मंत्री के साथ-साथ अन्य कैबिनेट सदस्यों और सरकारी अधिकारियों द्वारा अपमानजनकर बातें कही गईं थीं। इसके बाद से भी द्वीपसमूह में लोगों की रुचि बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
पीएम मोदी ने की लक्षद्वीप जाने की अपील
पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव सरकार के मंत्री मरियम शिउना और दूसरे नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर यह विवाद सरहद के आर-पार हो गया है. मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपित बनने के बाद से लगातार मालदीव और भारत के रिश्तों में खटास देखी जा रही है. ऐसे में भारत के खिलाफ यह टिप्पणी वैसे तो दोनों ही देशों को प्रभावित करेगी, लेकिन इस में सबसे ज्यादा नुकसान मालदीव को उठाना पड़ेगा. क्योंकि, मालदीव के टूरिज्म में भारत पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक है, जिनमें ज्यादा से ज्यादा यहां के सेलिब्रिटी पहुंचते है. विवाद के बाद मालदीव को लेकर सेलिब्रिटी में नाराजगी देखी जा रही है.
Also Read : कम कीमत में Samsung Galaxy A14 5G का नया वेरिएंट , जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स
हस्तियों ने किया समर्थन
इस विवाद के बाद भारत में एक्स पर लगातार #BycottMaldives ट्रेड कर रहा है. इस बीच मालदीव की मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार नुक़सान की भरपाई की कोशिश में जुट गई है. मालदीव सरकार ने पहले एक बयान जारी कर ख़ुद को मंत्रियों की टिप्पणी से अलग किया. इसके साथ ही मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाने वाले कमेंट्स की निंदा भी की.
उन्होने कहा कि, ”मंत्री मरियम शिउना की भाषा भयानक थी. ये सब बातें प्रमाण हैं कि चीन के बहकावे में आकर मालदीव, भारत से दुश्मनी मोल नहीं ले सकता”. ऐसे में यह पूरा विवाद किस तरह से मालदीव को भारी पड़ने वाला है, आइए समझते हैं….