विपक्ष के सांसदों पर फिर बड़ी कारवाई
स्पीकर ने 49 सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए किया निलंबित
नई दिल्ली: सदन में पोस्टर लेकर हंगामा करने पर लोकसभा के स्पीकर ने आज एक बार फिर विपक्ष के सांसदों पर बड़ी कारवाई की हैं. बता दें कि स्पीकर ने 49 सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया हैं. सांसदों के निलंबन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर और कार्ति चिदंबरम, एनसीपी की सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव समेत अन्य दलों के सांसद शामिल हैं. इससे पहले 46 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. अब सदन से निलंबित सांसदों की संख्या 141 हो गयी हैं.
इन सांसदों को किया गया निलंबित-
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद विपक्षी सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया. इनमें सांसद सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, डिंपल यादव, फारुख अब्दुल्ला, मनीष तिवारी और दानिश अली सहित अन्य विपक्षी सांसद शामिल हैं.
सही बात सुनना नहीं चाहती सरकार- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है. भाजपा से यह पूछना चाहिए कि वे लोकतंत्र का मंदिर बोलते हैं. हम सब अपने भाषणों में लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं. ये किस मुंह से इसे लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, जब ये विपक्ष को बाहर कर रहे हैं. अगर ये दूसरी बार सरकार में आ गए तो यहां बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान नहीं बचेगा.
Varanasi : रामेश्वर से विश्वेश्वर की नगरी काशी पहुंचा तमिल यमुना दल
18 दिसंबर तक 92 सांसद निलंबित-
सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया था.आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए है. इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे.पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों निलंबित किया गया था.