बनारस के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ का शुभारंभ

0

वाराणसी में शुक्रवार को नगरीय व ग्रामीण विकास खंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ का शुभारंभ किया गया. इस दौरान काशी विद्यापीठ विकास खंड के बिशुनपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने योजना की शुरुआत की. उन्होंने तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को पौष्टिक तत्वों से बना भोजन कराया.
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. इससे बच्चे पूरे समय तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रुकेंगे और पढ़ाई भी करेंगे. इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी.

Also Read : देव दीपावली पर शहर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध

कैंट विधायक ने खोजवां कम्पोजिट स्कूल में खिलाया भोजन

इसके अलावा नगरीय विकास परियोजना के तहत खोजवां कंपोज़िट स्कूल (मातृ मठ) स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने योजना का शुभारम्भ किया. विधायक ने कहा कि सरकार की बेहतर योजनाओं से बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और संरक्षण में मदद मिल रही है. दूसरी ओर विकास खंड सेवापुरी के देईपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर योजना का शुभारंभ विधायक नीलरतन पटेल के प्रतिनिधि दीपक पटेल ने किया. इसके अलावा काशी विद्यापीठ विकास खंड के रामनगर, टिकरी, भीटी, चितईपुर, मुड़ादेव, जलालीपट्टी, भगवानपुर, केराकतपुर, हरहुआ विकासखंड के अहमदपुर, चुप्पेपुर, कुनडीह तथा पिंडरा सहित अन्य विकास खंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योजना का शुभारम्भ किया गया.

3914 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कराया जा रहा भोजन

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में 3914 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत तीन से छह वर्ष तक के करीब 1.40 लाख बच्चों को निर्धारित मेन्यू के जरिये भोजन कराया जा रहा है. इन मौकों पर डीपीओ दिनेश कुमार सिंह, सीडीपीओ राकेश, स्वाती पाठक, दिलीप केसरी समेत अन्य सीडीपीओ, यूनिसेफ के मंडलीय समन्वयक (पोषण मिशन) अंजनी राय, मुख्य सेविका रेनू पांडेय, इन्दु यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं रहीं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More