देव दीपावली पर शहर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध

0

वाराणसी में 27 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर देवदीपवली महोत्सव के दौरान भारी भीड़ और वीवीआईपी आगमन को देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

Also Read: देव दीपावली पर बनारस घूमने का बना रहे प्लान, तो करनी होगी इतनी जेब ढीली

भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, यहां होगी श्रद्धालुओं के बसों की पार्किंग


26 नवम्बर की रात 11 बजे से 27 नवम्बर को रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा प्रयागराज से आनेवाले श्रद्धालुओं के बसों की पार्किंग रोहनिया क्षेत्र के भाष्कर पोखरा, मोढ़ैला और एफसीआई माल गोदाम के पास की गई है. आजमगढ़ की ओर से आनेवाली श्रद्धालुओं की बसों की पार्किंग की व्यवस्था आजमगढ़ रिंगरोड अंडरपास के पास की गई है. गाजीपुर से आनेवाली बसें आशापुर पेट्रोल पम्प के पास रूकेंगी. जौनपुर से आनेवाली बसों का ठहराव छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में होगा. मिर्जापुर और चंदौली से आनेवाली बसों की पार्किंग टेंगरामोड के पास करायी जाएगी.

छोटे वाहनों के लिए व्यवस्था


पड़ाव चौराहा सूजाबाद की ओर से राजघाट पुल होकर आनेवाले किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश नही करने दिया जाएगा. इन वाहनों की पर्किंग सूजाबाद पुलिस चौकी के पीछे खाली मैदान में की गई है. इसके अलावा शहर में आनेवाले छोटे वाहनों को रामनगर, टेंगरामोड़ से विश्व सुंदरी पुल की ओर भेज दिया जाएगा. रामनगर चौराहे से सामनेघाट पुल से होकर वाहनों को नही आने दिया जाएगा. इन वाहनों की पार्किंग रामनगर के रामलीला मैदान में करायी जाएगी. जबकि मिर्जापुर व चुनार की ओर से आनेवाले वाहनों को हैदराबाद-नरिया रोड के किनारे पार्क कराया जाएगा.

आटो और ई-रिक्शा के लिए यह होगी व्यवस्था

आटो और ई-रिक्शा संघों से वार्ता के बाद दोपहर 12 बजे से रात दस बजे तक इन क्षेत्रों में टोटो व ई-रिक्शा का संचालन बंद रहेगा। बेनिया से रामापुरा, लक्सा से रामापुरा, सोनारपुरा से गोदौलिया, मैदागिन से गोदौलिया, पियरी से बेनियाबाग, रवींद्रपुरी तिराहा से सोनारपुरा व मदनपुरा, सूजाबाद से राजघाट व भदऊं चुंगी, रामनगर चौक से सामने घाट व लंका तक यह सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

वीवीआईपी और अन्य मार्गों से आनेवाले वाहनों के लिए व्यवस्था

सीएचएस के साइकिल स्टैंड में रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

प्रयागराज, भदोही की ओर से आनेवाले वाहन मोढ़ैला तिराहा, मंडुवाडीह चौराहा, रेलेव ब्रिज के ऊपर, आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा चौराहा, गुरूबाग तिराहा होते हुए आएंगे. इन्हें भेलूपुर-कमच्छा रोड स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, मंडुवाडीह में एफसीआई गोदाम, भाष्कर पोखरा और लक्सा में मजदा टाकीज परिसर में पार्क कराया जाएगा. आजमगढ़, जौनपुर व गाजीपुर से आनेवाले वाहन टाउन हाल, हरिश्चंद्र कालेज के पास, काशी विद्यापीठ परिसर, क्वींस कालेज मैदान में पार्क होंगे. वीवीआईपी व अन्य वशिष्ट व्यक्तियों के वाहन सर्वसेवा संघ परिसर व पानी टंकी के नीचे रेलवे के खाली मैदान में पार्क होंगे. इसके अलावा आम लोगों के वाहनों के लिए जयनारायण इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, सामने घाट में सनबीम स्कूल के पास, कमच्छा में सीएचएस स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वीवीआईपी, मंत्रीगण और न्यायाधीश के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मैदागिन पर की गई है.

Also Read : चौबेपुर के दो बदमाशों पर लगा गुंडा एक्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More