कपिल शर्मा फेम कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने की आत्महत्या करने की कोशिश
मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। इस खबर के बारे में जानकर हर कोई सकते में है और जानना चाहता है कि ऐसा क्या हुआ कि फेसबुक लाइव पर आकर इस शख्स को सुसाइड करने की नौबत आ गई।
लाइव के दौरान पिया फिनाइल…
कपिल शर्मा शो में अक्सर नाना पाटेकर की एक्टिंग करने वाले तीर्थानंद राव पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव आए और इसके बाद आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्होंने इसी लाइव के दौरान फिनाइल पी लिया और अपनी सुसाइड करने का जिम्मेदार एक महिला को ठहराने लगे। उन्हें फिनाइल पीता देख उनके किसी दोस्त ने नजदीकी पुलिस स्टेशन को कॉल किया और मौका रहते पुलिस भी वहां पहुंच गई और उन्हें अस्पताल लेकर चली गई।
तुरंत पुलिस आई हरकत में…
आजतक को दिए एक इंटरव्यू में हवलदार मोरे ने बताया कि कॉल आते ही पुलिस हरकत में आ गई थी और वो लोग मीरा रोड के बी 51 बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 703 में पहुंचे। फ्लैट का दरवाजा खुला पड़ा था और जब वे अंदर गए तो तीर्थानंद बेहोश पड़े थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
महिला को बताया जिम्मेदार…
तीर्थानंद ने अपने इस फेसबुक लाइव में बताया कि उन्हें एक महिला तंग कर रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात एक महिला से हुई, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर लिव-इन में साथ रहने लगे। लेकिन तीर्थानंद को कुछ समय बाद पता चला कि वो महिला एक प्रॉस्टिट्यूट है, जिसके बाद उन्होंने दूरी बनाना शुरू कर दिया। लेकिन उस महिला ने तीर्थानंद को धमकाना शुरू कर दिया। तीर्थानंद ने बताया कि उस महिला ने उनपर केस कर दिया है और उसी केस की वजह से वो अपने ही घर से भागते फिर रहे हैं, फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं और इसी वजह से अब वो सुसाइड कर रहे हैं। तीर्थानंद ने यह भी दावा किया कि वह उस महिला की वजह से 3-4 लाख रुपए के कर्जे में डूबे हुए हैं।
Also Read: फिल्म ‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर आउट, ‘दामाद’ है वो पाकिस्तान का..