कहां से आया लव जिहाद! केरल-महाराष्ट्र के बाद यूपी में हैं सबसे ज्यादा मामले
लव जिहाद शब्द सुनने में ही समझ आता है कि यह प्रेमियों से जुड़ा हुआ है। तो अब आप कहेंगे कि फिर इस लव को जिहाद से क्यों जोड़ा गया है। इसके लिए आपको समझना होगा कि जिहाद क्या है और कैसे इसका जाल बुना जाता है। लव शब्द का मतलब प्यार से ही है लेकिन जिहाद का अर्थ होता है जबरन किसी को बल का प्रयोग कर हथियाना। फिर चाहे उसे मार कर या फिर उसे वश में कर के पाया जाए। यहां अब लव जिहाद का अर्थ साफ है कि जब एक धर्म विशेष को मानने वाला व्यक्ति दूसरे धर्म की लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या विवाह के जरिए धर्म परिवर्तन करवाता है तो इस पूरे क्रम को ही लव जिहाद कहा जाता है। आज हमारे देश में एक या दो नहीं बल्कि लव जिहाद के मामले दर्जनों की संख्या में भरे पड़े हैं। जिनमें केरल और महाराष्ट्र के बाद यूपी में सबसे ज्यादा लव जिहाद के मामले सामने आए हैं।
केरल से हुई लव जिहाद की शुरूआत
लव जिहाद का शब्द सबसे पहले केरल के एक मामले से सामने आया। इसलिए माना जाता है कि देश में लव जिहाद का ये खेल केरल में एक हिंदू लड़की और एक मुस्लिम लड़के के प्रेम विवाह से शुरू हुआ। जिसकी जांच देश में आतंकवादी घटनाओं की पड़ताल करने वाली नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को सौंपी गई थी। इसके बाद केरल कैथलिक बिशप काउंसिल ने दावा किया था कि लगभग 4,500 लड़कियों को लव जिहाद का निशाना बनाया गया है। इसके अलावा हिंदू जनजागृति का भी आरोप था कि केरल में 30,000 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया है। केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल के मुखपत्र, जगराथा ने 2015 में एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि 2005 और 2012 के बीच लगभग 4,000 युवा लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित किया गया था। ‘ इसमें एक पंक्ति और लिखी थी और वह थी, केरल में ‘मादक जिहाद’। इसके बाद हर तरफ लव जिहाद की चर्चा शुरू हो गई।
लव जिहाद को मान्यता कब मिली
अबतक लव जेहाद शब्द को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं थी। यूपी सरकार के योगी आदित्यनाथ ने भी लव जिहाद को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी। इसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि लव जिहाद होता है और मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर लव जेहाद करते हैं। लव जिहाद पर कानूनी कार्रवाई तब शुरू हुई, जब केरल हाईकोर्ट ने 25 मई को हिंदू महिला अखिला अशोकन की शादी को रद्द कर दिया था। अखिला अशोकन ने दिसंबर 2016 में मुस्लिम शख्स शफीन से निकाह किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लंबा चला। आखिर में कोर्ट ने लव जिहाद को लेकर एक व्याख्यान भी सुनाया। जिसमें यह माना गया कि लव जिहाद अपराध है। मगर इसकी धारा अपहरण और परिवारिक मामलों के अंतर्गत ही रखी गई हैं।
भारत में कुल लव जिहाद के मामले
देश में लव जिहाद के आंकड़ों की बात करें तो लव जिहाद के मामलों की कोई गिनती नही है। एक मैरिज रिपोर्ट के अनुसार, कुल 2.21% महिलाओं ने दूसरे धर्म में शादी की हैं। औसतन देश में लव जिहाद के आंकड़े 10 फीसदी ही हैं। ये आंकड़े उन रिपोर्ट के आधार पर हैं जो दर्ज मामलों और मैरिज बोर्ड की ओर से जारी हुए हैं। वहीं, वर्तमान स्थिति की बात करें तो लव जिहाद के मामले सबसे ज्यादा देहरादून के पछुवा इलाके में आ रहे है, पिछले दो हफ्ते में पांच मामले सामने आए और उनका केरल से कनेक्शन जुड़ा बताया जा रहा है।
केरल में 30 हजार लव जिहाद के मामले
इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि केरल में साल 2005 से लेकर 2009 के बीच 3000 से लेकर 4000 ‘लव जिहाद’ के मामले सामने आए थे। केरल के कासरागोड, कन्नौर, कोजिकोडे और मल्लापुरम जिलों में इस तरह के कुल 1600 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही हिंदू जागृति द्वारा ये दावा किया गया है कि केरल में 30 हजार से भी ज्यादा जव जिहाद के मामले आ चुके हैं। इसमें कहा गया कि 30,000 महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। केरल हाईकोर्ट ने भी की टिप्पणी कर कहा था कि प्यार के नाम पर जबरन मतांतरण कराया जा रहा है।
महाराष्ट्र में 1 लाख लव जिहाद के मामले
महाराष्ट्र में लव जिहाद के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिससे पूरा समाज व्यथित है। बीजेपी सांसद बोंडे द्वारा महाराष्ट्र में यह मुद्दा उठाया जा रहा है। अमरावती में अब तक लव जिहाद के 20 मामले सामने आए हैं। कई लड़कियों का शादी के बाद अता पता नहीं है। कुछ लड़कियों को तो वेश्या व्यवसाय में उतारा गया है। एक लड़की की शादी कुछ दिनों पहले हुई थी, उस लड़की को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की मदद से हमने छुड़ाया है। लड़की की शादी एक एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ हुई थी, अब वह अपने परिवार के साथ है।’
यूपी में 433 लव जिहाद के मामले
यूपी में धर्म परिवर्तन से जुड़े कुल 433 मामले दर्ज किए गए। इसमें बरेली जोन में सर्वाधिक 86 मुकदमे दर्ज हुए। गोरखपुर में 61, लखनऊ में 55, मेरठ में 47, प्रयागराज में 46, वाराणसी में 40 मामले दर्ज किए गए। कमिश्नरेट में लखनऊ व कानपुर में 20-20, प्रयागराज में 14, नोएडा में 10 मामले दर्ज किए गए।
प्रदेश में 27 नवंबर 2020 को विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 लागू हुआ। जिसके बाद से लव जिहाद के 433 मामले दर्ज हुए। इनमें 855 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। आंकड़ों के अनुसार, यूपी में 27 नवंबर 2020 से 30 अप्रैल 2023 तक धर्मांतरण से जुड़े 433 मामले दर्ज किए गए। इसमें अब तक 855 से ज्यादा गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं। 184 मामलों में पीड़िताओं ने न्यायालय के समक्ष जबर्दस्ती धर्म बदलवाने की बात भी कबूल की है। वहीं नाबालिगों के धर्मांतरण के अब तक 66 मामले दर्ज किए गए हैं।
देश में लव जिहाद की सजा
देश में लव जिहाद पर कोई अलग से सजा का प्रावधान या कानून नही बना है। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लव जिहाद को गंभीर अपराध मानते हुए कठोर ठंड निर्धारित किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानूनी तौर पर प्रदेश में लव जिहाद पर अंकुश लगा दिया है। यूपी में धर्मांतरण कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को अपराध की गंभीरता के आधार पर 10 साल तक की जेल हो सकती है। कानून में जुर्माने की राशि 15 हजार से 50 हजार तक है। साथ ही कानून के मुताबिक ‘धर्म परिवर्तन के लिए इच्छा संबंधी घोषणापत्र’ जिला मजिस्ट्रेट के पास 60 दिन पहले देना होगा। यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो लव जिहाद कानून के तहत गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज करने और 10 साल की कड़ी सजा का प्रावधान है।
यहीं नहीं, अंतर-धार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों को शादी करने से दो महीने पहले जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करना होता है। जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर न्यूनतम 15 हजार रुपये के जुर्माने के साथ एक से पांच साल की कैद का प्रावधान है। एससी/एसटी समुदाय के नाबालिगों और महिलाओं के धर्मांतरण पर तीन से 10 साल की सजा का प्रावधान है। जबरन सामूहिक धर्मांतरण के लिए तीन से 10 साल जेल और 50 हजार रुपये जुर्माना लगेगा। कानून के मुताबिक, अगर विवाह का एकमात्र उद्देश्य महिला का धर्म परिवर्तन कराना था, तो ऐसी शादियों को अवैध करार दिया जाएगा।
लव जिहाद की सच्ची घटनाएं
- 27 अक्तूबर 2020 को राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दो युवकों तौसीफ और रेहान ने निकिता तोमर नाम की लड़की का अपहरण करने की कोशिश की थी। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी तौसीफ ने उसे गोली मार दी और निकिता की मौके पर मौत हो गई।
- 21 जनवरी 2023, मैनपुरी में रहने वाले परिवार की लड़की को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था. इसके बाद उसने लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. मामले में लव जिहाद का केस दर्ज किया गया था. आरोपी युवक को जेल भी भेजा दिया था. इसके बाद आरोपी युवक जमानत पर बाहर आ गया.
- 26 मार्च को हरदोई में प्रेमी के साथ घर से एक किशोरी चली गई थी। जिसके बाद उसकी मां ने थाने में मामला दर्ज कराया था। चूंकि दोनों अलग अलग धर्म से थे लिहाजा इस मामले को लव जेहाद से जोड़ दिया गया।
- 15 फरवरी 2023, यूपी के कौशांबी में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया था।, जहां पर हिंदू युवती को मुस्लिम धर्म स्वीकार न करना मंहगा पड़ गया। लिव इन रिलेशनशिप पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमिका के बच्चों को पुलिस और परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी नहीं देने के लिए भी धमकाया। लेकिन, किसी तरीके से हिम्मत कर महिला की बड़ी बेटी ने पुलिस और अपने ननिहाल वालों को फोन कर घटना की जानकारी दे दी। लगभग चार साल पहले आरिफ नाम के युवक ने मऊ जनपद की विधवा महिला को प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसके बाद महिला अपनी दो बेटियों के साथ प्रेमी आरिफ के साथ उसके गांव आ गई थी। इसके बाद से उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। हाल ही में पंचायत भी हुई थी, जिसमें मौलवी सहित तमाम मुस्लिम बिरादरी के लोग शामिल हुए थे। जब महिला ने इस्लाम धर्म कबूल करने से इंकार कर दिया तो उसकी भरी पंचायत में पिटाई भी की गई थी।
- 18 मई 2022 को आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की मई में कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शव के टुकड़ों को करीब तीन सप्ताह तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और कई दिनों तक उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था।
- मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। इसमें महूनाका क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि उसकी दोस्ती राहुल नाम के शख्स से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। कुछ दिन बाद पता चला कि उसका नाम आफताब खान है। इसके बाद वो ब्लैकमेल करने लगा और 36 टुकड़े करने की धमकी दी। इस पर अपने भाई सब कुछ बताया और पुलिस में शिकायत दी।
Also Read : क्या है राष्ट्रीय प्रेमिका दिवस, जिसे पुरुष नही महिला मित्र करती हैं सेलिब्रेट, जाने 1 अगस्त का इतिहास…