Golden Globes: एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ आए दिन नए इतिहास रच रही है। हाल ही में फिल्म के गाने “नाटू नाटू” ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है। संगीतकार एमएम कीरावनी और गायक काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने इस गाने के लिए ये बड़ा सम्मान अपने नाम किया है। हालांकि, क्या आपको पता है कि उनसे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड किस भारतीय ने जीता था।
आज फिल्म ‘RRR’ के गाने “नाटू नाटू” की इस बड़ी जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है। जूनियर एनटीआर और राम चरण के गाने “नाटू नाटू” का मुकाबला कई चार्टबस्टर गानों के साथ हुआ था। हालांकि, अवॉर्ड भारत की झोली में गिरा किसके तुरंत बाद, केरावनी और राजामौली ने “नाटू नाटू” हुक स्टेप में प्रवेश किया। वायरल हो रहे वीडियो में संगीतकार आरआरआर के निर्देशक के साथ नृत्य करते हुए गोल्डन ग्लोब्स ट्रॉफी को अपने हाथ में लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय गाने की धूम विदेशों में मची हो। ‘RRR’ से पहले 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ ने ये इतिहास रचा था।
Golden globe awards #GoldenGlobes2023 #RRRMovie #RRRforOscars #JrNTR #RamCharan #SSRajamouli pic.twitter.com/GvQL0VLlff
— Sunil Bainsla (@sunilbainslaggc) January 12, 2023
आरआरआर के बारे में-
आरआरआर एक पीरियड ड्रामा है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण को क्रमशः आदिवासी नेता कोमाराम भीम और बहादुर अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में दिखाया गया है। काल्पनिक गाथा ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ उनकी लड़ाई का जश्न मनाती है। यह फिल्म आलिया भट्ट की टॉलीवुड डेब्यू का प्रतीक है। कलाकारों की टुकड़ी में अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस शामिल हैं। इसका संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है। आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1200 करोड़ रुपये एकत्र किए और प्रशंसकों और आलोचकों से समान रूप से प्रशंसा प्राप्त की। यह वर्तमान में आमिर खान की दंगल, प्रभास की अगुवाई वाली बाहुबली 2 और यश-स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 के बाद विश्व स्तर पर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।