लखनऊ में खुल गया ‘टमाटर बैंक’
टमाटर की महंगाई इतनी बढ़ गई है कि धीरे-धीरे लोगों के किचन से टमाटर(Tomato) गायब हो गया है। आप टमाटर की महंगाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि टमाटर की सुरक्षा में लोगों को सुरक्षाकर्मी तैनात करने पड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले तो टमाटर को लेकर हद ही हो गई जब कुछ चोरों ने सोने-चांदी की चोरी छोड़ टमाटर की चोरी में हाथ साफ करने पर आ गए। इन चोरों ने करीब 9 सौ किलो टमाटर चोरी कर लिए।
लखनऊ में टमाटर बैंक की शुरूआत
इन सब हालातों को देखते हुए बैंकों में रुपए-पैसों को जमा करने की तरह ही आप टमाटर भी बैंक में जमा कर सकते हैं। इसके लिए बाकायदा टमाटर(Tomato) बैंक की शुरूआत हो चुकी है। इस बैंक में आप टमाटर जाम करने के साथ ही कुछ समय के बाद 5 गुना तक टमाटर(Tomato) पा सकते हैं। इस टमाटर बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ टमाटर रखा गया है।
स्टेट बैंक ऑफ टमाटर के नाम से खुला है बैंक
टमाटर के आसमान छूते दाम से निजात दिलाने और टमाटर की चोरी को रोकने के लिए लखनऊ में यूथ कांग्रेस ने अपने कार्यालय में स्टेट बैंक ऑफ टमाटर की शुरूआत की है। इस बैंक में टमाटर(Tomato) जमा करने पर आपको जबरदस्त ब्याज के साथ ही टमाटर खरीदने के लिए लोगों को लोन भी मुहैया कराया जा रहा है।
Also read : आईपीएस निशांत ‘मेरी पाठशाला’ से जला रहे शिक्षा की अलख
बैंक में टमाटर के लिए लॉकर सुविधा भी उपलब्ध
आप को जानकर हैरानी होगी कि इस बैंक में टमाटर(Tomato) को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की भी सुविधा उपलब्ध है, जहां पर आप अपने टमाटरों को सुरक्षित रख सकते हैं। टमाटर के लिए लोन, लॉकर जैसी सुविधाओं के साथ ही आप अपने टमाटरों की एफडी भी करा सकते हैं।
6 महीने में टमाटर होंगे दोगुने
आप को बता दें कि इस टमाटर बैंक में लोग टमाटर जमा भी कर रहे हैं। एक 100 साल के बुजुर्ग ने आधा किलो टमाटर इस बैंक में जमा किया और बताया कि अगले 6 महीने के बाद उन्हें एक किलो टमाटर बैंक के द्वारा दिया जाएगा। आप को बता दें कि लखनऊ के साथ ही चंडीगढ़ में भी टमाटर बैंक की शुरूआत हो चुकी है और वहां पर भी लोग इस बैंक में धड़ल्ले से टमाटर जमा कर हे हैं और लोन लेकर टमाटर खरीद रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)