हिमाचल विधानसभा चुनाव: जारी हुआ ‘प्रतिज्ञापत्र’, देखें ‘कांग्रेस की 10 गारंटी’
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शनिवार कोअपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. ‘हिमाचल, हिमाचलियत और हम’ कांग्रेस प्रतिज्ञापत्र 2022 नाम से जारी इस मैनिफेस्टो में ‘कांग्रेस की 10 गारंटी’ छपी हुई हैं. जिसमें रोजगार, महिलाओं को 1500 प्रतिमाह, फ्री बिजली, पेंशन स्कीम, गोबर की खरीद, निःशुल्क ईलाज जैसे 10 वादे किये गए हैं.
प्रतिज्ञापत्र जारी करने के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू, एआईसीसी सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू और मनीष चतरथ मौजूद थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.
कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष एवं सोलन से विधायक कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा
‘भाजपा लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा नहीं किया. यह केवल एक चुनावी घोषणा पत्र नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास और कल्याण के लिए तैयार एक दस्तावेज है. कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर पर भरोसा कर रही है और मतदाताओं से राज्य में भाजपा को दोबारा न चुनने का आग्रह कर रही है.’
देखें कांग्रेस का ‘प्रतिज्ञापत्र’…
1- पुरानी पेंशन होगी बहाल
2- युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार
3- महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये
4- 300 यूनिट बिजली फ्री
5- बागवान तय करेंगे फलों की कीमत
6- युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्ट-अप फण्ड
7- हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल
8- मोबाइल क्लिनिक से हर गांव में होगा मुफ्त इलाज
9- पशुपालकों से हर दिन खरीदेंगे 10 दूध
10- 2 रुपये किलो में होगी गोबर की खरीदी
कांग्रेस के घोषणापत्र के मुख्य बिंदु…
Also Read: दिल्ली MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान, दिसंबर में होगी वोटिंग और नतीजे होंगे घोषित