यूपी की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक अध्यापकोें की भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन किये गए थे. इसमें कई सारी टंकण त्रुटियां सामने आई थीं, जिसमें अधिकांश त्रुटियों का निस्तारण विभाग द्वारा किया जा चुका है. लेकिन, प्राप्तांक अधिक और पूर्णांक कम की विसंगति का निस्तारण विभाग द्वारा नहीं किया गया है.
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विधान परिषद द्वारा स्वाति एवं अन्य 128 याचियों के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है. साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के शासनादेश संख्या 9936-10012/2018-19 दिनांक 11.10.2018 को दष्टिगत रखते हुए शासनादेश संख्या 80/68-5-2021 दिनांक 05.03.2021 को संशोधित कर याचियों की विसंगतियों का निस्तारण कर अविलंब नियुक्ति प्रदान करने की कार्यावाही हेतु आदेशित किया गया है.
प्राप्तांक अधिक और पूर्णांक कम की विसंगति का निस्तारण को लेकर विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.