मंकीपॉक्स संक्रमण से भारत में पहली मौत का मामला सामने आया है. केरल में एक युवक की मौत हो गई जोकि 10 दिन पहले ही यूएई से भारत लौटा था. यूएई से लौटने के बाद से ही युवक की तबीयत खराब चल रही थी. तीन दिन पहले युवक हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की कड़ी निगरानी में शव को दफनाने की अनुमति दी गई है. युवक की मौत को लेकर मंकीपॉक्स की आशंका है. ऐसे में डॉक्टर्स ने सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.
पूरा मामला केरल में चावक्कड़ के कुरिंजियूर का है. यहां के निवासी 22 वर्षीय युवक की बीते शनिवार सुबह मौत हो गई. उसे मंकीपॉक्स जैसे लक्षण होना बताए जा रहे हैं. परिजन के मुताबिक, युवक 21 जुलाई को यूएई से लौटा था. उसके बाद तबीयत खराब हो गई. तीन दिन पहले उसे त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे नहीं बचाया जा सका. डॉक्टर्स ने युवक के सैंपल लिए हैं और जांच के लिए वायरोलॉजी संस्थान अल्लापुझा भेजे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
बता दें केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया था. इसके चार दिन बाद 18 जुलाई को दूसरे मामले की पुष्टि हुई थी, फिर 22 जुलाई को तीसरा मामला सामने आया. तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रिकॉर्ड की थी. ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे और वहीं किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे. उधर, देश में मंकीपॉक्स के केस मिलने से सरकार की टेंशन बढ़ गई है. अब तक केरल, तमिलनाडु, दिल्ली और यूपी में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज मिले हैं.