पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में अपने हुस्न के साथ अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली माही गिल अब राजनीति करेंगी। एक्ट्रेस माही ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में भाजपा में शामिल हुई। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही वह बीजेपी का दामन थामी है।
कांग्रेस के लिए करती थी प्रचार-प्रसार:
माही गिल 2021 दिसंबर में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में अपने दोस्त हरमोहिंदर सिंह लक्की कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी है उनके लिए प्रचार करती हुई दिखी थी। वही अब अभिनेत्री माही गिल ने भाजपा का दामन थाम कर सभी को चौंका दिया है।
माही के करियर की शुरुआत:
बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री माही गिल अपने करियर की शुरुआत पहली ‘पंजाबी फिल्म कैरी जट्टा’’ से की। माही की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से पूरी हुई है। उसके बाद उन्होंने 1998 में पीयू चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर डिग्री पूरी की है। माही का असली नाम रिंपी कौर गिल है और उनका जन्म 19 दिसंबर 1975 को चंडीगढ़ में हुआ है।
इन बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकी हैं काम:
माही ने बॉलीवुड में फिल्म देव-डी से शुरुआत की थी। देव डी के लिए माही गिल को फिल्ममेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है। ‘गुलाल’, ‘दबंग’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘बुलेट राजा’, ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदायगी का जलवा बिखेरने वाली माही गिल ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ के सीक्वल में भी काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)