यूपी चुनाव में जिन्ना पर राजनीतिक घमासान, अखिलेश यादव अपने बयान पर कायम
सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सरदार पटेल और जिन्ना की तुलना वाले बयान पर कायम हैं।
सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सरदार पटेल और जिन्ना की तुलना वाले बयान पर कायम हैं। अखिलेश यादव ने उनके बयान पर सवाल उठाने वालों के लिए कहा कि ऐसे लोग जाकर इतिहास की किताब दुबारा पढ़ें। बता दें कि हरदोई में एक जनसभा में अखिलेश ने मुस्लिम लीग नेता और पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के बारे में कहा था, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे।’
मुख्यमंत्री योगी का पलटवार:
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरदार पटेल देश को जोड़ने वाले हैं और जिन्ना देश को तोड़ने वाले हैं, दोनों एक नहीं हो सकते। सरदार पटेल एक राष्ट्र नायक हैं लेकिन जिन्ना भारत की एकता को खंडित करने वाले हैं। जो लोग दोनों की तुलना करने का प्रयास कर रहे हैं उनसे सतर्क रहना होगा।
त्योहार आते ही शुरू हो जाते थे दंगे:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में लोगों के आस्था पर चोट की जाती थी। त्योहार आते ही दंगे होना शुरू हो जाते थे। आम आदमी पर झूठे मुकदमें दर्ज किए जाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 4।5 साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। जो भी त्योहार पर दंगा करेगा उसके उपर कठोर एक्शन होगा।
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)