महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2021 के आईपीएल में सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए बड़ी जीत हासिल की। अब आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत होने से पहले मेगा आक्शन होगा और टीमों में बदलाव किये जाएगें। वहीं अगले साल होने वाले आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ की टीम भी इस बड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। इन दोनों टीमों में भी बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी नजर आयेंगे। इसी बीच पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब किंग्स केएल राहुल को कर सकती है ड्राप:
खबर के मुताबिक पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने एक बयान दिया है कि अगले साल आइपीएल में पंजाब किंग्स केएल राहुल को ड्राप कर सकती है। उन्होंने कहा राहुल के अलावा और भी बड़े खिलाड़ी हैं और एक खिलाड़ी से कोई टीम नहीं बनती है। हर खिलाड़ी का टीम के लिए एक मूल्य होता है जो एक समय के बाद टीम पर बोझ साबित होने लगता है।
हर सीजन में राहुल ने बनाए हैं रन:
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल की दूसरी फ्रेंचाइजी राहुल को अपनी टीम में जोड़ने के लिए सीधे बात भी कर चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि अगले साल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल के नाम के ऊपर भी बोलियां लगेंगी। बता दें, केएल राहुल के पास काफी समय तक इस सीजन की ऑरेंज कैप भी बरकरार रही। उन्होंने आईपीएल-2021 के इस सीजन में 13 मुकाबलों में 62.6 की बेहतरीन औसत से 626 रन बनाए थे। राहुल ने हर सीजन राहुल ने जमकर रन बनाएं हैं, उन्होंने 2018 में 659 रन, आईपीएल 2019 में 593 रन, 2020 सीजन में 670 रन बनाए थे।
इन टीमों की संभाल सकते हैं कमान:
केएल राहुल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। ऐसे में ज्यादातर टीमें उनको अपने दल में शामिल करने का प्रयास करेंगी। अगले वर्ष आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ की टीम का नाम भी शामिल हो गया है। ये दोनों ही टीम अपने साथ राहुल को शामिल करना चाहेंगी। इसके अलावा आरसीबी के नियमित कप्तान विराट कोहली अगले साल कप्तानी नहीं करेंगे, ऐसे संभावना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी राहुल को अपना नया कप्तान बना सकती है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मिली हार भारत के लिए है ‘शुभ संकेत’, अब सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म!