‘गुमशुदा अखिलेश’ के जवाब में ‘लापता योगी’, सपा और बीजेपी में ट्विटर पर पोस्टर वॉर…
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।
वहीं सूबे की सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा में पोस्टर वार चल रहा है। दरअसल, भाजपा ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘गुमशुदा’ सांसद बताया था।
अब इस पर पलटवार करते हुए सपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लापता बताया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वार चल रही है।
बीजेपी ने अखिलेश को बताया था गुमशुदा-
गुमशुदा की तलाश…
नाम:- अखिलेश यादव
संसदीय क्षेत्र:- आजमगढ़नोट:- आज ही इन्हें ट्विटर पर 'रामनवमी' की शुभकामनाएं देते पाया गया था। कोई जानकारी मिलने पर… pic.twitter.com/3Bc1bpiDPd
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 14, 2021
बीजेपी की प्रदेश इकाई ने अखिलेश यादव को गुमशुदा बताते हुए फिर से हमला बोला था। यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था।
ट्वीट में आजमगढ़ के सांसद के तौर पर अखिलेश को गुमशुदा बताया गया है। इसमें उनकी तस्वीर के साथ लिखा है कि अखिलेश अपने संसदीय क्षेत्र से गायब हैं।
महाराज जी कहां हो लापता ?
https://twitter.com/aashishsy/status/1448680599347073032?s=20
इसका जवाब देते हुए सपा के मीडिया कंसल्टेंट आशीष यादव ने भाजपा के पोस्टर पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लापता बताया।
उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री के काम के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ सपा सरकार के कामों का फीता काटा है। उन्होंने लिखा, महाराज जी कहां हो लापता?
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के चुनावी वादे पर अमल ! उन्नाव का मियागंज अब होगा मायागंज…
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- सरकार को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए