छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शुक्रवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस हमले में आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट समेत दो जवान शहीद हो गए। हमले को अंजाम देने के बाद नक्सली जवानों का हथियार लेकर फरार हो गए।
बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कडेमेटा में आईटीबीपी कैंप के पास नक्सली हमले में दो आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान शहीद हो गए।
उन्होंने कहा कि एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर नक्सली मौके से फरार हो गए।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला-
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ITBP की 45वीं बटालियन का एक दस्ता इलाके में निकला था। जब ये दस्ता कैंप से 600 मीटर की दूरी पर था इसी दौरान नक्सलियों ने गोली चलाई।
इस हमले में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) गुरमुख सिंह शहीद हो गए। जवान वहां पहुंचे और शहीद के शवों को लाया गया।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के 22 जवान शहीद
यह भी पढ़ें: झारखंड में नक्सलियों का हमला, रेल पटरियों को उड़ाया