देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। खासकर SBI YONO ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ये खबर काम की है। दरअसल, बैंक अपने डिजिटल ऐप योनो के अगले संस्करण को शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें- 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदिए ये दमदार स्मार्ट टीवी, घर में लीजिए थियेटर का मजा
योनो ऐप से जुड़ेंगी नई सुविधाएं
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने एक बैंकिंग कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब बैंक ने YONO की शुरुआत की थी, तब इसे खुदरा खंड के उत्पादों के वितरण-मंच के रूप में लिया जाता था। उन्होंने कहा कि एसबीआई अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए YONO की क्षमता का इस्तेमाल कर सकता है। विशेष कर जहां हमारे पास खुदरा परिचालन है। हम योनो का इस्तेमाल व्यापार के लिए भी कर सकते हैं।
एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि अब हम इस पर विचार कर रहे है कि इन सब सुविधाओं को योनो के अगले संस्करण पर एक साथ कैसे लाया जाए। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम कर रहे हैं और जल्द ही इसके और सुविधाओं के साथ सामने आएंगे।
घर बैठे खोलें बचत खाता
बता दें कि YONO के जरिए घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से बचत खाता खोल सकते हैं। बैंक योनो ऐप के जरिए अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रहा है। बैंक के मुताबिक यह पहल AI और चेहरे से पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी पर आधारित है। बैंक ने कहा है कि इस सुविधा का फायदा ऐसे लोग उठा सकते हैं, जो SBI में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- Paytm के IPO की तैयारी, जल्द मिल सकता है पेटीएम के शेयर खरीदने का मौका
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)