संसद के मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने राजनीतिक दलों के नेताओं को उस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- यूपी की नई जनसंख्या नीति पर VHP और एक्सपर्ट क्यों उठा रहे सवाल? पूरा ब्योरा
मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त को समाप्त होगा। सत्र के दौरान सदन के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए ऐसी बैठकें बुलाई जाती हैं। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी 18 जुलाई को सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक भी 18 जुलाई को होने वाली है। इसके अलावा एनडीए के नेताओं की बैठक भी उसी दिन निर्धारित है।
Ahead of the monsoon session, Bharatiya Janata Party's Parliamentary Party Executive meeting is scheduled to be held on July 18. NDA floor leaders meet is also scheduled for the same day: Sources
— ANI (@ANI) July 14, 2021
इसी सत्र में बीजेपी सांसद जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता पर प्राइवेट मेंबर बिल भी पेश करने वाले हैं. यह जानकारी संसद के दोनों सदनों के सचिवालयों से मिली है. जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता पर प्रस्तावित विधेयक देश में राजनीतिक विमर्श का पुराना मुद्दा रहा है और यह बीजेपी के वैचारिक एजेंडे का हिस्सा भी रहा है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के कप्पा वैरिएंट का कहर, 11 नए केस की पुष्टि
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)