आपरेशन थियेटर में चार डाक्टर ने किया रेप, युवती ने लगाया आरोप
डाक्टर उसे आपरेशन के बहाने आपरेशन थियेटर में ले गए लेकिन उसका इलाज करने की बजाय चार डाक्टरों ने उसके साथ रेप किया. यह आरोप लगाया मिर्जापुर की रहने वाली एक युवती ने. मामले की शिकायत के लेकर वह पुलिस के पास पहुंची लेकिन उसका कहना है कि पुलिस ने उसका शिकायत दर्ज नहीं किया बल्कि उसे खुद मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही है.
ये भी पढ़ें…आजमगढ़ में ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, एक की मौत
आपरेशन थियेटर की आपबीती लिखी कागज़ पर
युवती के भाई का कहना है कि उसकी बहन के पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था. इलाज के लिए उसे प्रयागराज के डाक्टर को दिखाया. जांच कराने के बाद रिपोर्ट देखकर आंत में दिक्कत बताया. उसका आपरेशन करने के लिए भर्ती करने को कहा. 29 मई मंगलवार को युवती का आपरेशन करने के लिए डाक्टर ने हास्पिटल बुलाया था. जब वह अपनी बहन को लेकर वहां गया तो चिकित्सक उसे आपरेशन थियेटर में ले गए. आरोप है कि कुछ घंटे बाद युवती बाहर निकली तो अचेत होकर गिर पड़ी. उसका भाई घबराकर डाक्टर से सम्पर्क किया लेकिन उसके कुछ नहीं कहा. होश में आने पर युवती कुछ बोल नहीं पा रही थी. कुछ लिखने का इशारा करते हुए कागज पेन मांगा. उसे कागज पेन दिया गया तो उसने लिखकर बताया कि चिकित्सक उसे अंदर आपरेशन के लिए ले गए थे. लेकिन उसका इलाज नहीं किया. बल्कि चार डाक्टर्स ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इससे उसकी हालत खराब हुई है.
यह भी पढ़ें : भिखारी के कमरे से मिले नोटों से भरे 2 संदूक, रकम देख फटी रह गई लोगों की आंखें
पुलिस ने पीड़िता को थाने से भगाया
युवती की बात सुनकर उसके भाई के होश उड़ गए. आरोप है कि अपनी बहन को लेकर स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा. प्रयागराज पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय उसका शिकायत पत्र फाड़कर फेंक दिया. पुलिस ने यही पीड़िता और उसके परिवार के विरुद्ध ही मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की धमकी देने लगी. अब पीड़िता मिर्जापुर में ही मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास कर रही है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]