भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता ! उठी हीरो-हीरोइन के गिरफ्तारी की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला…
अगर भोजपुरी गानों से अश्लीलता खत्म करनी है, तो सरकार को वैसे भोजपुरी हीरो और हीरोइन के साथ-साथ जो भी इस तरह के अश्लील गाना बनाते या गाते है उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए। यह कहना है भाजपा विधायक विनय बिहारी का।
भाजपा विधायक ने बिहार सरकार से कहा है कि अगर भोजपुरी गानों से अश्लीलता खत्म करनी है, तो सरकार को वैसे भोजपुरी हीरो और हीरोइन के साथ-साथ जो भी इस तरह के अश्लील गाना बनाते या गाते है उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए।
बिहार विधानसभा में भाजपा के एक विधायक विनय बिहारी ने आगे कहा कि अगर दो-चार बड़े भोजपुरी स्टार को अश्लील गाना गाने पर जेल भेजा जाता है तो इस कदम से अश्लील गाना बनाने और गानेवालों में डर आएगा, जिसका सबसे बड़ा फ़ायदा भोजपुरी गानों और फिल्मों को होगा।
बिहार सरकार से मैं मांग करता हूं कि भोजपुरी फिल्मों और बनने वाले गानों से अश्लीलता को खत्म किया जाएं और जो भी कड़े कदम उठाने हो उठाए ताकि भोजपुरी फिल्मों की मधुरता और खनक कायम रह सके।
यह भी पढ़ें: वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना, 24 घंटे में मिले 19 लाख व्यूज
यह भी पढ़ें: Amrapali Dubey ने भोजपुरी गानों पर डांस कर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]