जब पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर से देखा रोमांचक टेस्ट मैच, ट्वीट की ये खास तस्वीर

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चेन्नई दौरे पर हैं। चेन्नई पहुंचते ही प्रधानंत्री का हेलीकॉप्टर जब एमए चिदंबरम स्टेडियम के करीब से गुजरा तो उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का नजारा दूर से देखा।

प्रधानमंत्री ने बिना देरी किए अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा की, जिसमें सफेद पोशाक में खिलाड़ी दिख रहे हैं। ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि उन्होंने आसमान से इस मजेदार मुकाबले का दृश्य देखा।

मोदी रविवार को तमिलनाडु दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आसमान से चेन्नई में चल रहे दिलचस्प मुकाबले का दृश्य देखा।”

इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री को इस बात की जानकारी है कि दूसरा टेस्ट मैच दिलचस्प मोड़ पर है।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने दूसरे दिन पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद टी ब्रेक तक इंग्लैंड की पहली पारी में 106 रन पर आठ विकेट गिराकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 6000 टेस्ट रन, गावस्कर-तेंदुलकर सरीखे दिग्गजों के क्लब में मिली जगह

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेलेगा भारत

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More