बिहार में छठ पर्व की तैयारी शुरू, बाजारों में रौनक बढ़ी

0

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, जबकि व्रती पूजा की तैयारी में जुट गए हैं।

बिहार में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को ‘नहाय-खाय’ से चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएगा।

सज गई दुकानें-

छठ को लेकर शहर, कस्बों और गांवों तक छोटी-बड़ी दुकानें सज गई हैं। कई अस्थायी दुकानें भी खुल गई हैं, जहां पूजा के सामान बिक रहे हैं। जिनके घर छठ होना है, वहां तैयारी शुरू हो चुकी है।

बुधवार को ‘नहाय-खाय’ के साथ व्रत प्रारंभ होगा, जबकि गुरुवार को व्रती खरना करेंगे। शनिवार को उगते सूरज के अर्घ्य के बाद छठ पर्व संपन्न हो जाएगा। छठ की खरीददारी के लिए राजधानी पटना के बाजारों में रौनक बढ़ गई है।

Chhath Puja

पूरे इलाके में स्वच्छता अभियान-

राजधानी के कई इलाकों में छठ का बाजार सज चुका है। छठ पर्व को लेकर लोग पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों की खरीददारी में जुटे हुए हैं।

इस पर्व में सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है, यही कारण है कि पूरे इलाके में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट पर-

जिला प्रशासन की ओर से भी कोरोना के मद्देनजर दिशा-निर्देश के पालन के लिए लोगों से अपील की जा रही है। खासकर बच्चे और बूढ़ों को भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें: छठ पर लगा कोरोना का ग्रहण : सार्वजनिक स्थलों पर नहीं कर सकेंगे पूजा, पढ़ें नए नियम

यह भी पढ़ें: खुब सुना जा रहा रानी चटर्जी और खेसारी लाल का छठ गीत ‘छठ माई के बरतिया’

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More