पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टतया मामला फांसी लगाकर खुदकुशी करने का लग रहा है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
संदिग्ध अवस्था में मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस विभाग के पीटीएस उन्नाव जिले में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित आवास पर 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रकाश की शनिवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी मिली है कि सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में डीआईजी की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने सुबह फांसी लगा ली। आननफानन में पुष्पा प्रकाश को कुछ लोगों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
हालांकि, डीआईजी की पत्नी ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है और न ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि डीआईजी चंद्र प्रकाश उन्नाव में तैनात हैं। इसके साथ-साथ हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती की सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में वे बतौर सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले पुलिसकर्मियों को बड़ा झटका, वेतन को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के ऐसे पुलिसकर्मियों की जिलों से सूची न भेजे जाने से नाराज DGP मुख्यालय ने अब दिये ये निर्देश
यह भी पढ़ें: दाढ़ी रखने पर यूपी पुलिस के दरोगा को एसपी ने किया निलंबित, सिखाया पुलिस मैनुअल का पाठ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)