iPhone-12 मिनी कहलाएगा Apple का सबसे छोटा आईफोन
एप्पल सम्भवत: अगले महीने चार नए आईफोन लॉन्च करेगा और नए रिपोर्ट के मुताबिक उसका सबसे छोटा आईफोन 5.4 इंच डिस्प्ले वाला होगा और एप्पल ने इसे आईफोन 12 मिनी नाम दिया है। आईफोन 12 के सबसे छोटे आकार के आईफोन की जो तस्वीर सामने आई है, उसके मुताबिक इसो मिनी नाम दिया गया है और इसके अलावा 6.7 इंच वाले मॉडल को आईफोन 12 प्रो मैक्स तथा दो 6.1 इंच को मॉडल्स को आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो नाम दिया गया है।
फोन के साथ मिनी शब्द का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल पहली बार अपने किसी फोन के साथ मिनी शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले एप्पल ने आईपैड मिनी और आईपॉड मिनी लॉन्च किया था।
आकार में आईफोन 11 प्रो से छोटा होगा आईफोन 12 मिनी
आईफोन 12 मिनी आकार में आईफोन 11 प्रो से छोटा होगा, जिसका आकार 5.8 इंच का है।
सभी चार फोन्स ओलेड डिस्प्ले से लैस होंगे और 5दी को सपोर्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें : उम्मीद से अधिक हो सकती है Apple iphone 12 की कीमत : रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : स्पेशल फीचर्स के साथ आया एप्पल iPad 8, देखने को मिलेंगे कई मेजर अपग्रेड्स
यह भी पढ़ें : भारत में सोनी ने लांच किए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, इतनी है कीमत…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)