गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड : सीएम योगी ने किया 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। अब तक इस मामले में पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
वहीं चौकी इंचार्ज को लापरवाही के मामले में तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान आज निधन हो गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। इसी के साथ मृतक की पत्नी को नौकरी और बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का वादा भी किया है।
दो बेटियों के सामने हमलावरों ने सिर पर मारी गोली-
पत्रकार पर तब हमला किया गया था जब वह सोमवार की रात अपनी दो बेटियों के साथ अपनी बहन के घर से लौट रहे थे। हमलावरों ने उनके आवास के पास ही उनके सिर पर गोली मारी थी।
जोशी की देखरेख करने वाले एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि गोली लगने से पत्रकारों के सिर की नसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
ऐसा माना जा रहा है कि उन पर यह हमला उस शिकायत का नतीजा है जो उन्होंने 16 जुलाई को विजय नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि कुछ लोग उनकी भतीजी को परेशान कर रहे थे।
CCTV फुटेज वायरल-
CCTV footage of journalist Vikram Joshi in UP's Ghaziabad waylaid by armed assailants, assaulted in the middle of a busy street and shot at in the head. Joshi, in critical condition now, had recently made a police complaint against local goons for harassing her niece. pic.twitter.com/yiCkKJgWQ9
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 21, 2020
सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों द्वारा उनके बाइक को रोकते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद बदमाशों ने उनके बाइक को घेर लिया और उनको वाहन से खींचकर मारना शुरू कर दिया।
हमलावरों द्वारा घेरे जाने के बाद और बाइक के गिरने के बाद विक्रम जोशी की दोनों बेटियों को भागते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : पत्रकार विक्रम जोशी ने तोड़ा दम, परिवार ने शव लेने से किया इंकार
यह भी पढ़ें: इन पुलिसकर्मियों की हरकत से गाजियाबाद पुलिस फिर हुई शर्मसार!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]