इस अंतर्राष्ट्रीय खेल से बाहर हो सकता है रुस
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) अगले महीने ऑल रशिया एथलेटिक्स फेडेरेशन (एआरएएफ) के प्रतिबंध को समाप्त कर उसकी बहाली पर फैसला ले सकता है। रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। एआरएएफ के खेल विभाग के मुखिया आद्रेई क्रुपोरुशनिकोव के हवाले से लिखा है, “आईएएएफ 2-3 अगस्त को एआरएएफ की बहाली पर फैसला ले सकता है। या फिर वह उसके निलंबन को बढ़ा दिया जाएगा।”उन्होंने कहा, “इस पर विस्तार से चर्चा बाद में होगी। हम चाहते हैं कि वह तर्कसंगत तरीके से अपनी बात रखें।”
Also read : योगी सरकार अपना पहला बजट इस तारीख को करेगी पेश…
इससे पहले इसी साल जनवरी में आईएएएफ ने रूस के ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेने के लिए कुछ पैमाने तय किए थे। इस तरह की सभी अपील एआरएएफ द्वारा आईएएएफ को जमा की जानी थीं।2015 में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की स्वंतत्र समिति ने अपनी जांच में पाया था कि रूस के कई खिलाड़ी सरकार प्रायोजित डोपिंग में लिप्त हैं जिसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।इसके बाद आईएएएफ ने रूस की महासंघ को निलंबित कर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)