दस साल बाद मिली आईपीएल ट्राफी संग शाहरुख़ खान ने किया चियर

0

IPL 2024: इस बार के IPL में बॉलीवुड के किंग खान की टीम केकेआर ने IPL में जीत का परचम लहराया है. कल चेन्नई में खेले गए IPL 2024 के फाइनल में KKR ने SRH को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की और IPL ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत का जश्न न केवल टीम ने मनाया बल्कि शाहरुख़ खान ने अपनी परिवार के साथ चियर भी किया. टीम के जीत के साथ वह झूम उठे और उन्होंने क्रिकेट के मैदान में सिग्नेचर पोज दिया साथ ही गंभीर के माथे को चूम लिया.

एक दशक के बाद जीती ट्रॉफी…

बता दें कि ipl ट्रॉफी जीतने के बाद शाहरुख़ को जीत का ठिकाना न था. भला हो भी क्यों न क्योंतकि शाहरुख़ खान की टीम ने एक दशक यानि 2014 में IPL की ट्रॉफी जीती थी. तब टीम की अगुवाई सौरभ गांगुली कर रहे थे. ऐसे में अब सोशल मीडिया में शाहरुख़ की जीत के बाद सोशल मीडिया में बहुत सारे मोमेंट्स वायरल हो रहे हैं. कभी अपनी पत्नी तो कभी बच्चों के साथ प्यार करते मोमेंट्स वायरल हो रहे हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहाँ वह अपनी पत्नी के माथे में किस करते नजर आ रहे हैं.

सुहाना को गले लगाकर रोए शाहरुख़ खान…

केकेआर की जीत के बाद शाहरुख़ खान का एक वीडियो उनकी बेटी सुहाना खान से साथ सामने आया है जिसमें देखने को मिल रहा है कि वह अपनी बेटी को गले से लगाए हुए हैं और दोनोलॉग इमोशनल हो जाते हैं. बेटी सुहाना शाहरुख़ के गले में लग रोने तक लगती है जबकि किंग खान भी इमोशनल हो जाते है. इसके बाद अबराम और आर्यन शाहरुख़ के पास आते हैं और अपने पापा से गले लग कर बधाई देने लगते हैं. इस दौरान सुहाना कहती है कि वह बहुत खुश है. किंग खान का यह मोमेंट बहुत लोगों का दिल जीत लेता है.

“हमारे बारह” का टीजर जारी, महिलाओं के दर्द और संघर्ष को कहती है कहानी…

ट्रॉफी के साथ दिए पोज…

इतना ही नहीं जीतने के बाद उनकी तस्वीरें ट्रॉफी के साथ वायरल हो रही हैं. इस दौरान शाहरुख़ खान ने पत्नी गौरी के साथ बच्चों के अलावा अनन्या पांडेय, शनाया कपूर, मैनेजर पूजा डडलानी के साथ गौतम गंभीर के अलावा टीम की ओनर जूही चावला के साथ पोज दिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More