पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को दिया अल्टीमेटम | Hindi News Podcast

0

देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ journalistcafe.com पर।

स्टोरी 1- पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को दिया अल्टीमेटम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है यह युग विकासवाद का है। विस्तारवाद की नीति ने विश्व शांति के लिए खतरा पैदा किया है और इसी अनुभव के आधार पर पूरे विश्व ने इस बार फिर विस्तारवाद के खिलाफ मन बना लिया है। पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुंचे और वहां जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही।
उन्होंने कहा, ‘विस्तार वाद का युग समाप्त हो चुका है। यह युग विकासवाद का है। तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है। विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद भविष्य का आधार भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीती शताब्दियों में विस्तारवाद ने ही मानवता का सबसे ज्यादा अहित किया और मानवता के विनाश का प्रयास किया।’

स्टोरी 2- गलवान घाटी हिंसक झड़प के सैनिकों से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पू्र्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को हुई हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से लेह में शुक्रवार को मुलाकात की। पीएम मोदी ने अस्पताल में मौजूद सभी घायल जवानों से उनका हाल-चाल जाना और उनका मनोबल बढ़ाया। पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि पूरी दुनिया आपके पराक्रम का विश्लेषण कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने वीरता के साथ लड़ाई लड़ी है। जो वीर हमें छोड़कर चले गए, वे भी ऐसे ही थे। आप सभी ने मिलकर करारा जवाब दिया। शायद आप घायल हैं और अस्पताल में हैं, इसलिए आपको अंदाजा नहीं है। पूरी देश की जनता आपके लिए गौरव का अनुभव कर रही है।’ प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा कि आपने जो रक्त बहाया है, वह देशवासियों को आने वाले लंबे समय तक प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘आज जो विश्व की स्थिति है, वहां मैसेज जाता है कि भारत के वीर जवान ऐसा पराक्रम दिखाते हैं। दुनिया भी आपको, आपकी ट्रेनिंग, त्याग के बारे में जानने को उत्सुक रहती है। पूरा विश्व आपके पराक्रम का ऐनालिसिस कर रहा है।’

स्टोरी 3- यूपी के डीजीपी ने विकास दुबे की मौत का किया खंडन

कानपुर में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि देर रात कानपुर की चौबेपुर पुलिस थाने में आने वाले दिकरू गांव में पुलिस का दल विकास दुबे को गिरफ्तार करने जा रहा था। उसी दौरान विकास के घर की ओर से फायरिंग हुई। विकास पर दुबे के खिलाफ करीब 60 आपराधिक मामले चल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इस मुठभेड़ में शामिल दो बदमाशों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि दोनों विकास दुबे के रिश्तेदार हैं। एक मामा है तो दूसरा चचेरा भाई। वहीं कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी कि विकास दुबे भी मारा गया है। लेकिन कानपुर पहुंचे यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इस बात से साफ इंकार किया कि विकास मारा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।

स्टोरी 4- कानपुर पुलिस नरसंहारा में शहीद के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परजिनों के लिए एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि प्रत्येक परिवार से एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही साथ असाधारण पेंशन की व्यवस्था भी की जाएगी। हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हुई फायरिंग में आठ जवानों की शहादत के बाद मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या घटना स्थल पर पहुंचे हैं। यहां पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत तमाम आला पुलिस अफसर मौके पर मौजूद हैं। कानपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम योगी ने शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने सभी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। सीएम योगी और डिप्टी सीएम घायल पुलिसकर्मियों को देखने के लिए अस्पताल भी पहुंचे और उनका हाल जाना। सीएम ने कहा कि हमारे 8 जवानों की मौत हुई है और दो बदमाश भी मारे गए हैं। हमारे पुलिसकर्मियों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा

स्टोरी 5- दिल्ली हिंसा : ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाने पर हुई थी 9 लोगों की हत्या

इस साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अदालत में दायर की गई एक चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली दंगों के दौरान के दौरान कुछ दंगाइयों ने एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप का इस्तेमाल किया था और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से करने से इनकार करने पर नौ मुस्लिमों की हत्या कर दी थी। आरोपी ‘कट्टर हिंदुत्व एकता’ नाम के एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े हुए थे, जिसे 25 फरवरी को मुसलमानों से बदला लेने के लिए बनाया गया था। चार्जशीट में कहा गया है कि उन्होंने इस वॉट्सऐप ग्रुप का इस्तेमाल एक दूसरे के साथ समन्वय करने के साथ ही दंगों के लिए आदमी, हथियार और गोला बारूद प्रदान करने के लिए किया था। पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का आरोपी अभी भी फरार है।

यह भी पढ़ें : कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई टीम पर फायरिंग, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

यह भी पढ़ें : विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ

यह भी पढ़ें : कानपुर की घटना पर बोले अखिलेश : अपराधियों को जिंदा पकड़कर…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More