‘चाईनीज फूड का करें बहिष्कार, चीनी रेस्त्रां बैन करे सरकार’
भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है। 20 जवानों की शहादत को लेकर हर देशवासी की आंखें नम है। साथ ही देश में चीनी सामान के बहिष्कार की कई आवाजें उठी हैं।
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान भी सामने आया है। रामदास अठावले ने कहा, ‘चाइनीज खाना बेचने वाले रेस्टोरेंट पर बैन लगाया जाना चाहिए। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो चाइनीज खाने का बहिष्कार करें।’
नीतीश ने भी कहा- चीन का हो बहिष्कार-
इससे पहले भी कई नेता चीन के खिलाफ बैन लगाने की बात कह चुके हैं।बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में केंद्र से कहा था कि चीन के साथ हुए करार पर भारत को फिर से विचार करने की जरूरत है। चीन में जो चीजें बनी हैं, उनका बहिष्कार किया जाए और इसका कोई विकल्प निकाला जाए।
नीतीश ने कहा था कि चीन में निर्मित सामान में अधिक मात्रा में प्लास्टिक होता है जोकि पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है। उनकी वजह से हमारे देश में कचरा बढ़ रहा है। इसके साथ ही नीतीश ने कहा कहा था कि चीन से जो कोरोना फैला है, वो भी नैचुरल नहीं लगता है। ऐसा माना गया है कि यह रासायनिक लैब से निकला है।
यह भी पढ़ें: भारतीय सैनिकों की शहादत पर उबला हिंदुस्तान
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की चीन को चेतावनी : भारत माकूल जवाब देने में सक्षम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]