उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर को फोन पर धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है। अज्ञात युवक ने पूर्व मंत्री को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। पूर्व मंत्री ने उसकी आवाज रिकॉर्ड करने के बाद अज्ञात के खिलाफ कासिमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस को फोन नंबर भी सौंपा जिससे धमकी मिली थी।
ग़ाज़ीपुर में दर्ज हुआ मुकदमा-
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया की पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से मिली तहरीर के आधार पर कासिमाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्हें कासिमाबाद के एक गांव में जाते समय रास्ते में एक नंबर से फोन आया था।
आरोप है कि युवक ने बात करने के दौरान गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच कासिमाबाद पुलिस कर रही है, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ओपी राजभर के बेटे को भी मिली थी धमकी-
उत्तर प्रदेश के माननीय ओम प्रकाश राजभर को जिस तरीके से फोन के द्वारा गुंडे माफियाओं द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का कार्य कर रहे हैं ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरविंद राजभर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जी को भी फोन पर जान से मारने की धमकी एवं प्राण घातक हमले हो चुके हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री को एवं उनके परिवार के लोगों को सुरक्षा बढ़ाने का काम करें जिससे हमारे नेता जी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें सरकार के द्वारा जल्द से जल्द सुरक्षा देने का काम किया जाए।
यह भी पढ़ें: ओपी राजभर का योगी पर कटाक्ष: बोले-पढ़ो लिखो पर नौकरी न मांगो
यह भी पढ़ें: कोरोना के बहाने BJP पर बरसे ओपी राजभर, कर दी ये भविष्यवाणी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]