वाराणसी में फिर शुरू हुई ई-पास की व्यवस्था, ऐसे करें आवेदन
लॉकडाउन के दौरान बनारस में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर है। वाराणसी जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को घर भेजने की फिर कवायद शुरू की है। जिला प्रशासन ई पास जारी करने जा रहा है। हाल के दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब जिला प्रशासन ई-पास जारी करने जा रहा है।
यात्रा से पहले थर्मल स्कैनिंग-
ये व्यवस्था खास तौर से विद्यार्थियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, श्रमिकों के लिए है। यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में जाने के लिए और साथ ही अन्य प्रदेशों के जनपदों में जाने के लिए भी लागू थी।
यह पास व्यवस्था वाराणसी में 15 मई से फिर से लागू की जा रही है। जनपद से बाहर जाने के साथ-साथ यह बाहर जाने के लिए जाने और आने दोनो यात्रा के लिए भी लागू की जा रही है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन-
नई व्यवस्था में किसी एक आवेदक का फोटो अपलोड करना आवश्यक होगा और मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक केवल एक ही स्थान विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर थाने के पास ही रहेगी। इस पोर्टल पर मेडिकल इमरजेंसी के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के लोगों को आवेदन करना अनुमन्य होगा।ई-पोर्टल का एड्रेस http://epassvns.com/users/reqpass है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम-सीएम के खिलाफ लगे नारे, किसानों ने सड़क पर फेंक दी सब्जियां
यह भी पढ़ें: वाराणसी : पुलिस ने इस अंदाज में मनाया बच्ची का जन्मदिन, हो रही है तारीफ
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]