इस अभिनेता ने संगीतकार ए. आर. रहमान के लिए गाया गाना
अभिनेता-संगीतकार जी.वी. प्रकाश कुमार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने आगामी तमिल एक्शन फिल्म ‘मेर्सल’ में एक ‘ऊर्जात्मक’ गाना गाया है, जिसे संगीत ऑस्कर विजेती संगीतकार ए. आर. रहमान ने दिया है। प्रकाश ने ट्वीट किया, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने ‘मेर्सल’ में अपने पसंदीदा ए.आर. रहमान सर और विजय के लिए एक गाना गाया है।”
Also Read: इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी ‘पड़ाव’
लगभग 18 साल पहले, प्रकाश ने रहमान की तमिल फिल्म ‘मुधालवान’ में एक युवा के रूप में गाना गाया था।’मेर्सल’ को एटली द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें अभिनेता विजय ट्रिपल (तीन) किरदार में हैं।फिल्म में विजय एक पंचायत प्रमुख, एक डॉक्टर और एक जादूगर का किरदार निभा रहे हैं। इसे श्री थेनन्दाल स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।फिल्म, इस दिवाली पर रिलीज हो रही है। इसमें काजल अग्रवाल, सामंथा रूथ प्रभु और निथ्या मेनन जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)