जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, मौत पीछे छूटती गई!

रोजगार की तलाश में बाहर गए लोग अब अपने गांवों में लौट रहे हैं

0

रोजगार की तलाश में बाहर गए लोग अब अपने गांवों में लौट रहे हैं। चूड़ा, गुड़ खाकर पीठ पर बैग लादे लोग अपने राज्य, अपने गांव पहुंच रहे हैं। अचानक कोरोना वायरस की धमक ने रोजी-रोटी के जुगाड़ में परदेस गए लोगों के लिए सबकुछ अव्यवस्थित कर दिया है। Covid-19 Bihar People

सभी सरकारें भले ही लोगों को मदद पहुंचाने की अपील कर रही हैं, लेकिन इन ग्रामीणों के घर पहुंचने की अफरा-तफरी मची है। लोग कहते हैं कि घर पहुंचने में काफी परेशानियां आईं, लेकिन घर नहीं पहुंचता तो खाने के लाले पड़ जाते। लोग कहते हैं कि जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए मौत पीछे छूटती चली गई।

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान ढाई हजार से ज्यादा लोग वापस पहुंचे हैं। मुजफ्फरपुर पहुंचे लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गए। ट्रेनें बंद हो गईं। खाने को अधिकांश लोगों के पास पैसे नहीं थे। कई लोग पैदल ही घरों की ओर चल पड़े।

औराई प्रखंड के रहने वाले महेश दिल्ली में एक कारखाने में काम करते हैं। लॉकडाउन में कारखाना बंद हुआ, तो पैदल घर चल दिए। उन्होंने बताया, ‘पैदल चलने के बाद बॉर्डर पर बस मिली, फिर बस से बिहार पहुंच गए। पटना होते हुए यहां पहुंचा।’

Covid-19 Bihar People : ‘जो झेला, सोच कर रूंह कांप जाती है’-

कुढ़नी के सैकड़ों लोग बिहार लौटे हैं। उन लोगों का कहना है दिल्ली से निकलने के बाद यहां तक आने में उन्हें जो परेशानियां झेलनी पड़ीं, उसे याद कर रूह कांप जाता है। सभी लोग आर्थिक तंगी और कारोबारी के बेरुखी से निराश होकर गांव लौट रहे हैं।

कुढ़नी के रहने वाले नीरज कुमार बताते हैं, ‘यहां के कई लोग दिल्ली में बेकरी फैक्ट्री में काम करते थे। अचानक फैक्ट्री में तालाबंदी हो गई। बकाया पैसे भी नहीं मिले। खाने को भी नहीं था। यह तो किस्मत थी कि रास्ते में लोगों ने खाना खिला दिया।’ मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद इन सभी लोगों की श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में जांच की गई।

दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचे मजदूर रामदीन, रामनिवास, शैलेश गरीबनाथ मंदिर के पास सामुदायिक किचेन में खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद उन्होंने कहा कि बहुत दिनों के बाद पेटभर खाना नसीब हुआ है।

इनका कहना है, ‘दिल्ली से नहीं आते तो वहां मर जाते। दिल्ली के घरों की पानी काट दी गई। माइकिंग कर कहा गया है कि उनके घरों तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। लोग घरों से निकले और घर जाएं।’

बाहर से आये लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया-

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन शैलेश कुमार सिंह कहते हैं कि बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, लेकिन अपील है कि ऐसे लोग 14 दिनों तक क्वारंटीन रहें।

उल्लेखनीय है कि बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में रविवार और सोमवार को बिहार पहुंचे हैं। इन्हें प्रशासन द्वारा 14 दिनों के लिए गांव के बाहर सरकारी भवनों में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है। गांव वाले भी बाहर से आने वालों को लेकर सशंकित हैं। बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 16 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: जेल के अंदर कैदी कर रहे कोरोना से जंग की तैयारी

यह भी पढ़ें: बिहार की सीमा सील, छोटे वाहनों पर भी लगी रोक

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More