यस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी हैं।
यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गयी हैं। आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद।’
Our banking services are now operational. You can now experience the full suite of our services. Thank you for your patience and co-operation. #YESforYOU @RBI @FinMinIndia
— YES BANK (@YESBANK) March 18, 2020
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी। इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गयी थी। सरकार ने पिछले सप्ताह पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया।
1 घंटे पहले खुलेगा Yes Bank-
19 से 21 मार्च तक यस बैंक की शाखाएं एक घंटे पहले 08:30 बजे खुलेंगी। बैंक ने अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों के लिए कामकाज की समय सीमा एक घंटे बढ़ा दी है। यह 19-27 मार्च 2020, तक के लिए है। इस दौरान बैंक 16:30 बजे से 17:30 बजे तक खुले रहेंगे।
To serve you better, our branches will open one hour earlier at 08:30 hours from March 19 to 21, 2020. We have also extended banking hours across branches for our senior citizen customers, from March 19 to March 27, 2020, 16:30 hours to 17:30 hours. #YESforYOU@RBI @FinMinIndia
— YES BANK (@YESBANK) March 18, 2020
ग्राहक 19 मार्च से पूरे भारत में यस बैंक की 1,132 शाखाओं में से किसी में भी जाकर बैंकिंग कामकाज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Yes बैंक में SBI करेगा 2450 करोड़ रुपये का निवेश, ग्राहकों को बड़ी राहत
यह भी पढ़ें: Yes Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, निकासी सीमा 50,000 रुपये तय