लखनऊ: मजदूरों की झोपड़ी में बरसी ‘आफत’, घायलों से मिलने पहुंचे ब्रजेश पाठक, मुआवजे का एलान
यूपी की राजधानी लखनऊ इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पानी-पानी हो चुकी है. शहरी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी दौरान कैंट के दिलकुशा कॉलोनी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर कुछ मजदूर निर्माणाधीन दीवार के सहारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. बारिश से दीवार का एक हिस्सा ढह गया और 9 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे और सुरक्षित व्यवस्था के निर्देश दिए. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है.
जनपद लखनऊ में दीवार गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
घायलों के समुचित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2022
इस घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके पर रेस्क्यू में जुटे रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगों को निर्देश दिए. साथ ही आसपास रहने वालों को सुरक्षित व्यवस्था देने के निर्देश दिए. पाठक ने सिविल हॉस्पिटल जाकर घायलों के हाल भी जाना.
भारी बारिश के चलते कैंट क्षेत्र के दिलकुशा कॉलोनी में दीवार गिरने से हादसा
डिप्टी सीएम @brajeshpathakup ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
मौके पर रेस्क्यू में जुटे रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगों को दिए निर्देश
आसपास रहने वालों को सुरक्षित व्यवस्था देने के निर्देश दिए pic.twitter.com/kBOJDkENK0
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) September 16, 2022
वहीं, घटना की सूचना प्राप्त होते ही डीएम सूर्य पाल गंगवार दिलकुशा कॉलोनी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई. 2 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है. सिविल हास्पिटल पहुंच कर उनका हालचाल लिया. हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है.
दरअसल, लखनऊ के कैंट के दिलकुशां कॉलोनी में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही 2 लोग घायल हो गए. यहां पुरानी दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए मजदूर रुके हुए थे. दीवार का वह हिस्सा गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था. हादसे से चीख पुकार मच गई.
UP | Nine people dead and 2 injured after a wall collapsed due to heavy rain in Lucknow. The incident took place in Dilkusha under Cantt: Home Department pic.twitter.com/Kxmml42KBe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2022
इस घटना में मरने वालो लोग प्रदीप (28), रेशमा (25), नैना (1), 2 साल का दुधमुंहा बच्चा, चंदा (25), धर्मेंद्र (28), मन कुमार देव (45), पप्पू (50). ये सभी लोग झांसी के पंचवाड़ा गांव के हैं. उधर, हादसे में घायल लोग में राघवेंद्र पुत्र करन (20) और गोलू पुत्र पप्पू (18) झांसी के पंचवाड़ा गांव के हैं.
Also Read: यूपी: भारी बारिश में निरीक्षण करने निकलीं लखनऊ कमिश्नर, वीडियो वायरल, सीएम योगी ने दिए निर्देश