लखनऊ: मजदूरों की झोपड़ी में बरसी ‘आफत’, घायलों से मिलने पहुंचे ब्रजेश पाठक, मुआवजे का एलान

0

यूपी की राजधानी लखनऊ इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पानी-पानी हो चुकी है. शहरी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी दौरान कैंट के दिलकुशा कॉलोनी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर कुछ मजदूर निर्माणाधीन दीवार के सहारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. बारिश से दीवार का एक हिस्सा ढह गया और 9 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे और सुरक्षित व्यवस्था के निर्देश दिए. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है.

इस घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके पर रेस्क्यू में जुटे रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगों को निर्देश दिए. साथ ही आसपास रहने वालों को सुरक्षित व्यवस्था देने के निर्देश दिए. पाठक ने सिविल हॉस्पिटल जाकर घायलों के हाल भी जाना.

वहीं, घटना की सूचना प्राप्त होते ही डीएम सूर्य पाल गंगवार दिलकुशा कॉलोनी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई. 2 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है. सिविल हास्पिटल पहुंच कर उनका हालचाल लिया. हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है.

दरअसल, लखनऊ के कैंट के दिलकुशां कॉलोनी में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही 2 लोग घायल हो गए. यहां पुरानी दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए मजदूर रुके हुए थे. दीवार का वह हिस्सा गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था. हादसे से चीख पुकार मच गई.

इस घटना में मरने वालो लोग प्रदीप (28), रेशमा (25), नैना (1), 2 साल का दुधमुंहा बच्चा, चंदा (25), धर्मेंद्र (28), मन कुमार देव (45), पप्पू (50). ये सभी लोग झांसी के पंचवाड़ा गांव के हैं. उधर, हादसे में घायल लोग में राघवेंद्र पुत्र करन (20) और गोलू पुत्र पप्पू (18) झांसी के पंचवाड़ा गांव के हैं.

Also Read: यूपी: भारी बारिश में निरीक्षण करने निकलीं लखनऊ कमिश्नर, वीडियो वायरल, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More