समाज की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस विभाग के एक दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक सवार दरोगा को एक डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा गया।
बाइक सवार दरोगा को डंपर ने मारी टक्कर
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का है, जहां अकबरपुर कोतवाली के माती में हाईवे पर बाइक सवार दरोगा को डंपर ने टक्कर मार दी। हालांकि, वह हेलमेट लगाए हुए थे, लेकिन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दरोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
झांसी के एक मकान में रहता है दरोगा का परिवार
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से महोबा के कुलपहाड़ के रहने वाले 54 वर्षीय दरोगा अरुण कुमार यादव 1984 बैच के सिपाही थे। अरुण प्रमोशन पाकर सब-इंस्पेक्टर बने थे। वर्तमान समय में उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी और कलक्ट्रेट स्थित कोरोना कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे थे। दरोगा का परिवार झांसी के एक मकान में रहता है।
पुलिसकर्मियों में शोक की लहर
सोमवार को वह ड्यूटी पर गए थे और बाइक से किसी काम से माती हाईवे पर पहुंचे, जहां डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लालपुर चौकी पुलिस उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पर पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।
सम्मान के साथ अंतिम विदाई
इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय के मुताबिक, मृतक दरोगा के परिजनों को सूचना दी गई है। एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि कानपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस लाइन लाया जाएगा, जहां सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की छुट्टियां रद्द, बढ़ाया गया ड्यूटी टाइम
यह भी पढ़ें: UP Police के इंस्पेक्टर और दरोगा की मौत, ADG, IG और SSP ने परिवार को दिया सांत्वना
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में घुसकर दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा-फाड़ी वर्दी, बनाया वीडियो