13 जून को कंट्रोल रूम में एक फोन आता है कि टर्नर रोड पर स्थित एक घर से बदबू आ रही है। घर में डेड बॉडी की सड़ने की बदबू लग रही है, क्योंकि बदबू असहनीय है। सूचना के बाद पुलिस टीम बताए गए घर पहुंच गई। वहां मकान नंबर सी13 के अंदर जब पुलिस दाखिल हुई तो देखा एक कमरे में ताला लगा था और दूसरे कमरे के दरवाजे पर अंदर से कुंडी लगी थी। बदबू भी उसी बंद कमरे से आ रही थी। पुलिस ने दरवाजे की जाली काटकर अंदर झांका तो हक्का-बक्का रह गई। अंदर एक महिला और एक पुरुष की लाश फर्श पर पड़ी थी और दोनों शवों के साथ एक नवजात बच्चा लेटा था, जो जिंदा था। बच्चा महज अभी 4-5 दिन का है।
मम्मी-पापा के शव के साथ पड़ा था बच्चा
उत्तराखंड के देहारदून में थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत टर्नर रोड के सी-13 लेन स्थित मकान पर पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। इस दंपत्ति का 5 दिन का बच्चा भी है। तीन दिन पहले दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया था। पति-पत्नी के शव घर के अंदर बंद कमरे में ही पड़े थे, जो पूरी तरह से फूलकर सड़ चुके थे। मृतक की पहली पत्नी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में दंपत्ति के सड़े हुए शव मिले और उनका 5 दिन का जिंदा बच्चा मिला है। घटनास्थल की जांच पड़ताल में पुलिस को कमरे में खून के जमे हुए थक्के भी मिले। पुलिस के मुताबिक, दोनों शवों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले, जो खून मिला वह उनके मुंह से निकला हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है। बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया है।
दूसरी पत्नी के साथ रहता था मृतक
पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय काशिफ मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है और देहरादून के टर्नर रोड के सी-13 लेन में अपनी दूसरी पत्नी 22 वर्षीय अनम के साथ रहता था। काशिफ ने दो शादियां कर रखी थी और जेसीबी चलाता था। कासिफ की दोनों ही बीवी सहारनपुर की रहने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक, कासिफ की दूसरी पत्नी अनम का 6 दिन पहले (8 जून) को बच्चा पैदा हुआ था. काशिफ की पहली पत्नी शुक्रवार (9 जून) से लगातार फोन कर रही थी, लेकिन काशिफ फोन रिसीव नहीं कर रहा था। इसके बाद काशिफ की पहली पत्नी सहारनपुर से देहरादून उसके किराए के मकान पर पहुंची। इस दौरान दरवाजे पर ताला लगा हुआ था।
पहली पत्नी का फोन नही उठा रहा था मृतक
मृतक की पहली पत्नी नुसरत ने पुलिस को बताया कि दो-तीन दिन से मेरे पति फोन नहीं उठा रहे थे। मेरी आखिरी बार बात 10 जून को रात्रि 11 बजे हुई थी। काशिफ ने बताया था कि वह कल गांव आऊंगा, क्योंकि उसे किसी को 5 लाख रुपये वापस लौटाना है, जो उसने उधार लिया था। दो-तीन से से फोन रिसीव नहीं हुआ और फिर फोन बंद हो गया था। मैं जब यहां आई तो देखा कि घर बंद मिला। फिर मैंने अपने सास-ससुर और देवर को इसके बारे में बताया।
सुसाइड गुल्थी सुलझा रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया पति-पत्नी ने विषैला पदार्थ खा कर आत्महत्या की है। वहीं, पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मृतक ने उधार लिया हुआ था, जिसे नहीं चुका पाने के कारण उनसे पत्नी सहित सुसाइड कर लिया। जबकि पूछताछ में भी ये भी बात सामने आई है कि मृतक का पहली पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से उसने दूसरी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। साथ ही पुलिस कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटा रही है। साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
Also Read : बुर्कानशीं महिलाओं को ‘गर्दन उतार लूंगा…’ कहने वाले तीनों भाई गिरफ्तार, जेल में मांग रहें माफी