48 साल के फिल्म स्टार बालाजी की हार्ट अटैक से मौत,फैंस मायूस
Entertainment: साउथ सिनेमा ( SOUTH CINEMA ) से आज एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. तमिल सिनेमा के जाने – माने अभिनेता डेनियल बालाजी ( DANIEL BALAJI ) का आज निधन हो गया है .उनका निधन हार्ट अटैक ( ATTACK ) से हो गया है. बताया जा रहा है उनके सीने में दर्द की शिकायत होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिवार का रो- रोकर बुरा हाल…
साउथ सिनेमा जगत में अब किसी को यकीन करना मुश्किल है कि सदा हँसते- मुस्कुराते रहने वाले डेनियल बालाजी अब हम सब के बीच नहीं रहे. उनकी मौत की खबर ने उनके चाहने वालों की आँखें नम कर दी. उनकी मौत के बाद उनके घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल है जबकि उनके फैंस भी काफी दुखी है. बताया जा रहा है कि आज उनका अंतिम संस्कार उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर किया जाएगा.
सोशल मीडिया के जरिए मिल रही श्रद्धांजलि…
बता दें कि डेनियल बालाजी को मौत के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि दे रहे हैं..डायरेक्टर मोहन राजा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- बहुत ही दुखभरी खबर है. वो मेरे लिए फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने के लिए प्रेरणा थे.बहुत अच्छे दोस्त थे. मैं उनके साथ काम करना मिस कर रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
यहाँ से शुरू किया करियर
गौरतलब है कि डेनियल बालाजी ने अपने करियर की शुरुआत कमल हसन की फिल्म से की थी. जो कभी रिलीज नहीं हो पाई थी. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया और चिट्ठी सीरियल से उन्होंने खुद को अपनों के बीच फेमस कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी. बालाजी ने तमिल और मलयालम फिल्मों में बड़ी भूमिका निभाई है.साथ ही उन्होंने कमल हसन , थलापति विजय और सूर्या जैसे कई बड़े के साथ स्क्रीन शेयर की है.
मौसम बदल रहा तेवर, होगी बारिश…
आज होगा अंतिम संस्कार…
बता दें कि साउथ एक्टर डेनियल बालाजी का अंतिम संस्कार आज उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 48 साल की उम्र में बालाजी के निधन से उनके फैंस और चाहने वालों में काफी मायूसी है.