सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 47वीं सालगिरह है। यह जोड़ी 3 जून 1973 को शादी के अटूट बंधन में बंध गयी थी, जो कि बॉलीवुड की सबसे बेमिसाल जोड़ियों में से एक मानी जाती है।
बिग बी ने शेयर की कुछ तस्वीरें…
सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया को वेडिंग एनिवर्सरी विश की। और साथ ही यह भी बताया कि उनकी शादी कैसे हुई। अमिताभ की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
अमिताभ बच्चन ने शादी के मंडप की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में अमिताभ जया के माथे पर टीका लगाते और हवन कुंड के आगे बैठे नजर आ रहे हैं। जया बच्चन ने शादी का जोड़ा पहना हुआ है और बिग बी शेरवानी में हैं। अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ’47 साल .. आज .. 3 जून, 1973 .. !! हमने तय किया था कि अगर जंजीर सफल होगी, तो हम कुछ दोस्तों के साथ पहली बार लंदन जाएंगे। मेरे पिता जी ने पूछा कि किसके साथ जा रहे हो? जब मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने कहा कि तुम जाने से पहले उससे (जया बच्चन) शादी कर लो .. वरना तुम मत जाओ .. इसलिए .. मैंने उनकी बात मानी .. !!’
सोशल मीडिया पर खूब वायरल बिग बी की पोस्ट
बिग बी की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनके फैंस भी सदी के महानायक को शादी की सालगिरह विश कर रहे हैं। फोटो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं।
अमिताभ और जया बच्चन की बहुत दिलचस्प लव स्टोरी
अमिताभ और जया बच्चन की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है। बता दें कि बंसी बिरजू अमिताभ और जया की साथ में पहली फिल्म थी, जो कि साल 1972 में रिलीज हुई थी।
इसके साथ ही बिग बी ने बताया कि वो हमेशा से ऐसी लड़की चाहते थे, जो अंदर से ट्रेडिशनल और बाहर से मॉडर्न हो। जया बिल्कुल वैसी ही थीं। इसी वजह से अमिताभ मन ही मन जया को पसंद करने लगे थे।
यह भी पढ़ें: जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, मौत पीछे छूटती गई!
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बनारस के इस स्कूल ने पेश की नजीर, छात्रों से नहीं लेगा 3 महीने की फीस