इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 35 की मौत, सेना सर्च ऑपरेशन जारी
मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 मार्च को बेलेश्वर महादेव मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अब तक वहां 35 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन के तरफ से सभी सावों को एम वाय अस्पताल पहुंचा दिए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की त्रासद घटना पर राहत का ऐलान किया. उन्होंने घटना में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. जिसको लेकर पीएम कार्यालय से ट्वीट भी किया. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है.
यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपुर्ण घटना है। लगातार बचाव कार्य जारी है। एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है, इसमें जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में जितने बावड़ी और ऐसे कुएं, बोरवेल हैं उनकी जांच के निर्देश दिए गए… pic.twitter.com/A01Bosetq9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
एनडीआरफ का सर्च ऑपरेशन जारी…
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की 140 लोगों की टीम जुटी हुई है. जिसमें 15 जवान एनडीआरएफ के 50 जवान एसडीआरएफ और 75 जवान आर्मी के मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इंदौर जिले के महू आर्मी हेडक्वार्टर से आर्मी जवानों का दल भी रात में घटनास्थल पर पहुंचा. आर्मी के मौके पर पहुंचने के बाद लाशों का निकलने की गति तेज हुई. जिसमें पूरी रात ऑपरेशन चलाने के बाद 21 शव निकाले गए. गुरुवार शाम तक जिन 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया था. इनमें दो को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, बाकी सभी का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जिन लोगों की शिकायतें मिली, उस हिसाब से अभी भी 2 लोग मिसिंग हैं.
बचाव कार्य जारी है। 35 शव बरामद किए गए हैं, एक व्यक्ति लापता है, तलाश जारी है। आर्मी, NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। मलबे के कारण बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा: मकरंद देओस्कर, पुलिस आयुक्त, इंदौर pic.twitter.com/qsTdcQNDLh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही दिक्कत…
रेस्क्यू ऑपरेशन में एक दिक्कत यह भी आ रही है कि जब पानी कुएं से पूरा खाली कर दिया जाता है, तो आधे घंटे में ही फिर से चार से पांच फीट तक पानी कुएं में भर जाता है. जिसके चलते पानी खाली करने के लिए फिर इंतजार करना पड़ता है और फिर दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ता है. रेस्क्यू आपरेशन लगभग 40 फीट गहरे बावड़ी में चलाया जा रहा है.
हादसे के वक्त चल रहा था हवन…
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में ये हादसा रामनवमी उत्सव पर हुआ. मंदिर में जबरदस्त भीड़ थी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त हवन चल रहा था. भीड़ की वजह से कई लोग मंदिर के अंदर बनी बावड़ी की जाली पर बैठ गए. उसी दौरान बावड़ी की छत धंस गई. देखते-देखते कई लोग उसमें समा गए. बाबड़ी करीब 40 फीट गहरी है. उसमें करीब 7 फीट तक पानी था. बाबड़ी धंसते ही अफरा तफरी मच गयी. खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अफसर सहित टीम और नेता मौके पर पहुंच गए और फौरन बचाव कार्य शुरू किया. कुछ लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया.
Also Read: 31 March 2023: जानें आज दिन देश-दुनिया में घटित हुई कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में