इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 35 की मौत, सेना सर्च ऑपरेशन जारी

0

मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 मार्च को बेलेश्वर महादेव मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अब तक वहां 35 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन के तरफ से सभी सावों को एम वाय अस्पताल पहुंचा दिए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की त्रासद घटना पर राहत का ऐलान किया. उन्होंने घटना में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. जिसको लेकर पीएम कार्यालय से ट्वीट भी किया. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है.

एनडीआरफ का सर्च ऑपरेशन जारी…

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की 140 लोगों की टीम जुटी हुई है. जिसमें 15 जवान एनडीआरएफ के 50 जवान एसडीआरएफ और 75 जवान आर्मी के मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इंदौर जिले के महू आर्मी हेडक्वार्टर से आर्मी जवानों का दल भी रात में घटनास्थल पर पहुंचा. आर्मी के मौके पर पहुंचने के बाद लाशों का निकलने की गति तेज हुई. जिसमें पूरी रात ऑपरेशन चलाने के बाद 21 शव निकाले गए. गुरुवार शाम तक जिन 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया था. इनमें दो को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, बाकी सभी का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जिन लोगों की शिकायतें मिली, उस हिसाब से अभी भी 2 लोग मिसिंग हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही दिक्कत…

रेस्क्यू ऑपरेशन में एक दिक्कत यह भी आ रही है कि जब पानी कुएं से पूरा खाली कर दिया जाता है, तो आधे घंटे में ही फिर से चार से पांच फीट तक पानी कुएं में भर जाता है. जिसके चलते पानी खाली करने के लिए फिर इंतजार करना पड़ता है और फिर दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ता है. रेस्क्यू आपरेशन लगभग 40 फीट गहरे बावड़ी में चलाया जा रहा है.

हादसे के वक्त चल रहा था हवन…

इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में ये हादसा रामनवमी उत्सव पर हुआ. मंदिर में जबरदस्त भीड़ थी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त हवन चल रहा था. भीड़ की वजह से कई लोग मंदिर के अंदर बनी बावड़ी की जाली पर बैठ गए. उसी दौरान बावड़ी की छत धंस गई. देखते-देखते कई लोग उसमें समा गए. बाबड़ी करीब 40 फीट गहरी है. उसमें करीब 7 फीट तक पानी था. बाबड़ी धंसते ही अफरा तफरी मच गयी. खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अफसर सहित टीम और नेता मौके पर पहुंच गए और फौरन बचाव कार्य शुरू किया. कुछ लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया.

Also Read: 31 March 2023: जानें आज दिन देश-दुनिया में घटित हुई कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More