छिंदवाड़ा में अमोनिया गैस से बीमार हुए 33 बच्चें
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार की दोपहर में आलू के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से पास में स्थित स्कूल के 33 बच्चे बीमार पड़ गए। इनमें से ज्यादातर बच्चों की हालत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक-दो बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
जिलाधिकारी जे.के. जैन ने आईएएनएस को बताया कि कुडीपुरा थाना क्षेत्र में सुबह कोल्ड स्टोरेज की पाइप लाइन से अमोनिया गैस का रिसाव होने से स्टोरेज के करीब स्थित निजी भारत भारती स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इन बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
read more : हादसों से सबक लो प्रभु ! कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
शाम तक बच्चो की हालत में सुधार
जैन ने बताया कि शाम तक ज्यादातर बच्चों की हालत में सुधार आ गया, जिसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक-दो बच्चे अस्पताल में हैं, उनकी हालत भी ठीक है।
अचानक आंखो में जलन होने लगी
पीड़ित बच्चों ने बताया कि वे जब अपनी कक्षा में थे, तभी अचानक उनकी आंखों में जलन होने लगी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पहले तो उन्होंने नाक में रुमाल बांध लिया, मगर कोई लाभ नहीं हुआ। जब उन्हें चक्कर आने लगे तो शिक्षिका के साथ वे बाहर की ओर भागे।
गैंस के रिसाव के बाद बच्चे काफी घबरा गये थे
चिकित्सकों का कहना है कि अमोनिया गैस के प्रभाव के चलते बच्चों की आंखों और गले में तकलीफ हुई, जिससे वे घबरा गए। बच्चों को ग्लूकोज की स्लाइन चढ़ाई गई, जिससे उनकी हालत तेजी से सुधरी।
सारे बच्चे खतरे से बाहर
उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों को ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी थी, पर सभी बच्चे खतरे से बाहर थे। कुल 33 बच्चे अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)